Jashpur
*प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरुद्ध में भाजपा के पदाधिकारियों ने सिटी कोतवाली में दर्ज कराई शिकायत”, कार्यकर्ताओं ने तत्काल कार्यवाही की रखी मांग………….*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ फेसबुक पोस्ट कर आपत्तिजनक टिप्पणियां कर फोटो वायरल करने वाले युवक के खिलाफ भाजपा के सरगुजा संभाग के प्रभारी नितिन राय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंगलवार को जिला मुख्यालय के सिटी कोतवाली पहुंचकर कार्यवाही की मांग करते हुए लिखित शिकायत दर्ज कराई है।फिलहाल पुलिस शिकायत पर जांच कर कार्यवाही करने की बात कही है। सरगुजा प्रभारी नितिन राय ने लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए कहा की जुमईकेला निवासी झालेंद्र यादव पिता मोहन यादव द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आपत्ति जनक पोस्ट किया गया है,जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है,साथ ही उसके द्वारा किए गए पोस्ट से वैमस्यता हो सकती है,उन्होंने कहा की यह पोस्ट अत्यंत आपत्ति जनक है,भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए उसके खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की मांग की है।इस मौके पर भाजयुमो जिला महामंत्री दीपक गुप्ता भाजयुमो अध्यक्ष राहुल गुप्ता,महामंत्री कृष्णा गुप्ता,महामंत्री अभ्युदय मिश्रा भाजयुमो के दीपू मिश्रा,अभिषेक गुप्ता, पंकज गुप्ता,रवि गुप्ता,सम्भु कन्स्टी दीपक सिंह मौजूद रहे।