Jashpur
*big breking news:– “साथ जीने मरने की कसम खाकर” प्रेमी जोड़ी ने कर ली अपनी प्रेम कहानी का अंत, परिजनों ने बताई उनकी “इनसाइड स्टोरी”, मौके पर पहुंची पुलिस टीम………..*
Published
2 years agoon
कांसाबेल।मंगलवार की सुबह सुबह जामुन के पेड़ में रस्सी के फंदे से दो प्रेमी जोड़ी को लटकते मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई,वहीं मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के डांडपानी गांव की घटना बताई जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक घटना के बाद मौके पर कांसाबेल पुलिस पहुंच कर घटना की विवेचना की जा रही है,वही दोनों प्रेमी जोड़ी मृतक की पहचान डांडपानी निवासी हीरा साय जाति डोम उम्र 20 वर्ष,एवं विनीता बाई मलार उम्र 18 वर्ष के रूप में की गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम को परिजनों ने बताया की दोनों एक दूसरे से प्यार करते थे,लेकिन कभी उन्होंने अपने परिजनों को अपने इस रिश्ते के बारे में जिक्र नहीं किया,सोमवार की रात से दोनो घर से निकले थे,और रात में ही सड़क किनारे जामुन के पेड़ पर रस्सी से दोनों फांसी लगाकर कर अपनी प्रेम कहानी का अंत कर लिया,बरहाल पुलिस इस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।