Jashpur
*हर घर तिरंगा अभियान:-स्कूली छात्र-छात्राओं सहित जनप्रतिनिधियों ने रैली निकालकर लोगों को देश प्रेम के लिये किया प्रेरित..!*
Published
4 weeks agoon
कोतबा:-आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा अभियान 9 अगस्त से 15 अगस्त तक राज्य शासन ने हर घर पर शान से तिरंगा लहराने और उसके प्रति प्रेम भाव देश भक्ति जगाने के लिए प्रेरित करने आव्हान किया है।
इसी कड़ी में आज 12 अगस्त को कोतबा हाईस्कूल,गुड शेफर्ड स्कूल सहित अन्य स्कूली छात्र छात्राओं सहित शिक्षक व जनप्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सबसे पहले हाईस्कूल से रैली निकालकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुये नगर पंचायत प्रांगण में पहुँची जहाँ नगर पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष,पार्षद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने बाने गाजे के साथ डेढ़ भक्ति गीत गाते हुये हाथों में देश के प्रतीक राष्ट्रध्वज को बड़े उमंग उत्साह के साथ लहराते हुये कारगिल चौक पहुँचे जहाँ देश मे शाहिद होने वाले स्मारक को नमन करते हुये देशभक्ति के गगन चूमी नारे लगाये।
उपाध्यक्ष सुमित शर्मा ने लोगों को संबोधित करते हुये कहा कि आज देश को उस युवा पीढ़ी की आवश्यकता है।जो स्वस्थ और समृद्ध हो देश को आगे ले जाने की इच्छा शक्ति हो उन्होने कहा कि हमें सबसे पहले नशाखोरी पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।
*इंडियन बेनिफिसियल स्कूल के रैली में विधायक हुई शामिल..!*
नगर के कारगिल चौक हनुमान मंदिर के पास संचालित इंडियन बेनिफिसियल इंग्लिश पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के रैली में पत्थलगांव की विधायक श्रीमती गोमती साय शामिल हुई.छोटे बच्चे हाथों में उत्साह के साथ तिरंगा लिये रैली में देशभक्ति गीत गाते हुये कारगिल चौक तक रैली निकाली इस दौरान विधायक गोमती साय ने कहा कि राज्य शासन के निर्देशानुसार आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा का उद्देश्य राष्ट्र के प्रतीक तिरंगा के प्रति प्रेम भाव जगाना है.हमें देश मे शहिद होने वाले वीरों के गाथाओं को जन जन तक पहुँचना हैं. ताकि लोगों में देश प्रेम की भावना प्रगट हो।