Jashpur
*पुलिस अधीक्षक कार्यालय में विदाई समारोह का हुआ आयोजन, सेवानिवृत्त हुए पुलिस जवानों को किया गया सम्मानित, अतरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिभा पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद…………*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर। 62 वर्ष की अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने पर इकाई में पदस्थ 01 उप निरीक्षक, 02 प्रधान आरक्षक एवं 01 स्वीपर अपने पद से सेवानिवृत्त हुये जिनका अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला-जशपुर प्रतिभा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा विदाई समारोह का आयोजन कर सम्मानित करते हुए भावभीनी विदाई दी गई।इकाई में पदस्थ उप निरीक्षक तरसिला कुजूर, प्रधान आरक्षक बुधनाथ राम भगत, प्रधान आरक्षक अमर तिग्गा एवं स्वीपर के पद से छेदीलाल चुहूटेल द्वारा 62 वर्ष की अधिवार्षिकी पूर्ण करने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रतिभा पाण्डेय एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में विदाई समारोह का आयोजन कर सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को शाल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह प्रदाय कर उनके उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गई। तरसिला कुजूर वर्ष 1989 में जिला ग्वालियर तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेष राज्य में महिला आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात वर्ष 1997 में प्र.आर. के पद पर पदोन्नत हुई, वर्ष 1999 तक जिला ग्वालियर में अपनी सेवा दी, उसके बाद जिला जशपुर का निर्माण होने पर स्थानांतरण में जिला जशपुर आई एवं थाना कुनकुरी, थाना जशपुर में अपनी सेवायें दी। वर्ष 2009 में प्र.आर. से सहायक उप निरीक्षक के पद पर पदोन्नति होने पर जिला सूरजपुर में अपनी सेवा दी, उसके बाद स्थानांतरण पर वापस जिला जशपुर आकर रक्षित केन्द्र जशपुर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में कार्य करने के दौरान वर्ष 2020 में उप निरीक्षक के पर पदोन्नति हुई एवं दिनांक 30.04.2022 को सेवा निवृत्त हुई। तरसिला कुजूर का गृह ग्राम डीपाटोली थाना कुनकुरी है।बुधनाथ भगत वर्ष 1982 में जिला ग्वालियर तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पष्चात् वर्ष 1989 तक उक्त जिले में अपनी सेवायें दिये। उसके बाद स्थानांतरण पर जिला शहडोल में वर्ष 1999 तक सेवा दिये, वर्ष 1999 में जिला शहडोल से जिला जशपुर स्थानांतरण होने पर जशपुर आये और जिले के थाना नारायणपुर, बगीचा, बागबहार, चौकी सोनक्यारी, चौकी पण्डरापाठ में पदस्थ रहकर दिनांक 30.04.2022 को प्रधान आरक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुये। बुधनाथ भगत का गृह ग्राम बिमड़ा थाना बगीचा है। अमर तिग्गा वर्ष 1979 में जिला जगदलपुर (बस्तर) तत्कालीन अविभाजित मध्यप्रदेश राज्य में आरक्षक के पद पर नियुक्ति होने के पश्चात वर्ष 1989 तक बस्तर के थाना चारामा, गीदम दंतेवाड़ा एवं अन्य विभिन्न थानों में पदस्थ रहें। वर्ष 1989 में जिला दंतेवाड़ा से जिला बिलासपुर स्थानांतरण होने पर वर्ष 1993 तक जिला बिलासपुर में अपनी सेवायें दिये, उसके बाद बिलासपुर से रायगढ़ एवं वर्ष 1996 से जशपुर जिले में पदस्थ रहकर दिनांक 30.04.2022 को प्रधान आरक्षक के पद से सेवा निवृत्त हुये। अमर तिग्गा का गृह ग्राम बिरोपानी थाना जषपुर है। छेदीलाल चुहूटेल वर्ष 1984 में पुलिस विभाग में स्वीपर के पद पर भर्ती होकर जिला बिलासपुर में वर्ष 1994 तक अपनी सेवायें दिये, उसके बाद स्थानांतरण पर रक्षित केन्द्र जशपुर आये और वर्ष 1994-1995 तक रक्षित केन्द्र जशपुर में अपनी सेवायें दिये, वर्ष 1995 में जषपुर से जिला बिलासपुर में संबद्ध होने पर अपनी सेवायें बिलासपुर में दिय एवं दिनांक 30.04.2022 को अपने पद से सेवानिवृत्त हुये।छेदीलाल चुहूटेल का गृह ग्राम शनिचरी बाजार बिलासपुर है। विदाई समारोह में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर प्रतिभा पाण्डेय, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेन्द्र सिंह परिहार, रक्षित निरीक्षक जशपुर विमलेश कुमार देवांगन सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधि0/कर्म0 उपस्थित रहे।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
