Jashpur
*जनता के दुख दर्द को भूल,डांस करने में व्यस्त है विधायक,भय,भूख और भ्र्ष्टाचार से बर्बाद हो रहा है,जशपुर विधान सभा,भाजपा के युवा नेता नितिन राय ने साधा विनय भगत पर निशाना……..*
Published
2 years agoon
जशपुर नगर। भारतींय जनता पार्टी के युवा नेता नितिन राय ने एक बार फिर,जशपुर के कांग्रेसी विधायक विनय भगत पर निशाना साधा है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे उनके डांस करते हुए वीडियो पर व्यंग करते हुए नीतिन ने कहा कि विधायक को जनता के दुख दर्द से कोई वास्ता नहीं रह गया है। वे सिर्फ सत्ता और पावर का दुरुपयोग कर,निजी हित साधने में लगे हुए हैं। उन्होंने घाघरा में आयोजित आर्केस्ट्रा के दौरान हुई अग्निकांड की ओर इशारा करते हुए कहा कि जनता का दुख दर्द दूर करने की जगह,विधायक अपनी नृत्य कला का प्रदर्शन करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक ओर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने जशपुर को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पीएमजीएसवाई,ट्रामा सेंटर,एस्ट्रोटर्फ हॉकी मैदान जैसे कार्य कर रही है। वहीं,कांग्रेस सरकार केंद्र सरकर की पीएम आवास योजना में अड़ंगा डाल कर,हितग्राहियों को अधिकार छीनने में तुली हुई है। नितिन ने आरोप लगाया है कि विधायक के दबाव के कारण जिला चिकित्सालय में हुए घोटाले,दिव्यांग केंद्र में शर्मनाक घटना जैसे गम्भीर मामलों की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं हो पा रही है।