Jashpur
*फर्जी भर्ती सहित भर्ष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री गणेश राम भगत आज सन्ना में करेंगे आंदोलन,अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले हजारों की सांख्य में जुटेंगे लोग…*
Published
3 months agoon
जशपुर/सन्ना :- अखिल भारतीय जनजाति सुरक्षा मंच के बैनर तले आज दिनांक 12/09/2024 दिन गुरुवार को दोपहर 12 बजे बाजार डांड सन्ना से खुड़िया क्षेत्र से जुटे ग्रामीणों का रैली निकाला जायेगा और बस स्टैंड सन्ना में आम सभा का आयोजन भी किया जायेगा।
बताया जा रहा है उक्त रैली का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी भर्ती में विभागीय अधिकारियों के द्वारा जो भ्रष्टाचार किया गया है उसमें संलिप्त विभागीय लोगों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग के अलावा खुड़िया क्षेत्र में रोजगार गारंटी में मजदूरी किये मजदूरों का सालों से लंबित मजदूरी भुगतान करने की मांग, बाक्साइड उत्खनन पर रोक लगाने, महीनों से सामाजिक सुरक्षा पेंशन राशि ना मिलना, अनाप सनाप बिजली बिल मिलना, पहाड़ी दिहाड़ी में भेद करना, आदिवासी जमीन घोटाला जैसे कई मुद्दों को लेकर यह बड़ा आन्दोलन का आयोजन किया जा रहा है। खुड़िया पाठ क्षेत्र के ग्रामीणों के साथ लगातार अन्याय और अत्याचार किया जा रहा है जिसे लेकर क्षेत्र की जनता में आक्रोश भी है और इस रैली वाली आन्दोलन में पूरे क्षेत्र से हजारों की संख्या में ग्रामीण शामिल होने जा रहे हैं। उक्त रैली और सभा का नेतृत्व जनजाति सुरक्षा मंच के राष्ट्रीय संयोजक पूर्व मंत्री गणेश राम भगत कर रहे हैं।