Jashpur
*निःशुल्क सायकिल वितरण:-बेटियों की शिक्षा के लिये राह हुई आसान,पत्थलगांव विधायक ने 91 छात्राओं को वितरण किया सायकिल..देखिये वीडियो..!*
Published
2 years agoon
कोतबा,जशपुनगर:-मुख्यमंत्री सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत शुक्रवार को नगर पंचायत कोतबा के शासकीय नवीन कन्या हाईस्कूल में पत्थलगांव विधायक और कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त रामपुकार सिंह ने 91 बालिकाओं को अपने हाथों से निःशुल्क साइकिल वितरण किया।
इस दौरान जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार,जनपद सीईओ संजय सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष बीरेंद्र एक्का,उपाध्यक्ष सुमित शर्मा,वरिष्ठ पार्षद सुनील शर्मा,पार्षद श्रीमती अहिल्या केरकेट्टा,पंकज शर्मा,वहीं युवा नेता आकाश अग्रवाल, अमन शर्मा,पूर्व जनपद सदस्य प्रवीण शर्मा,संस्था के शिक्षक डी. खाखा, फिल्मोन एक्का,जयकुमार सिदार,उमेश पैंकरा सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे। पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह ने कहा कि यहां की छात्राओं का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहता है। सरस्वती साइकिल वितरण योजना मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की महत्वपूर्ण योजना है। पहले सिर्फ अनुसूचित जनजाति के बालिकाओं को ही साइकिल मिलती थी लेकिन जब से कांग्रेस की सरकार आई तबसे सभी वर्ग के बालिकाओं को साइकिल मिल रही है। पहले पैदल दूर-दूर से बालिका शिक्षा लेने आती थी, उन बालिकाओं को आने-जाने में काफी परेशानी होती थी। जिसे बालिकाओं की पढ़ाई में काफी दिकत आती थी। इसलिए भूपेश बघेल की सरकार ने सरस्वती साइकिल योजना का शुरुआत की और साथ ही गणवेश भी निशुल्क वितरण किया जा रहा है। जिससे बालक और बालिकाओं को पढ़ाई में कोई बाधा नहीं होगी। जिसके साथ ही विधायक रामपुकार सिंह द्वारा सभी 9वी की अध्य्यनरत 91 छात्राओं को सायकल वितरण किया गया। छात्राओं के चेहरे सायकल पाकर खुश नजर आएं।वही पत्थलगांव जनपद पंचायत के अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार द्वारा छात्राओं को संबोधित करते हुवे कहा कि सायकल का उपयोग शासन की मनसा अनुरूप घर से स्कुल आकर उच्च शिक्षा ग्रहण कर अपने साथ अपने जिले का नाम रोशन करने की सिख दी साथ ही आगामी परीक्षा में उच्च अंक लाकर अच्छे परिणाम को बढ़ावा देना बताया गया।
शासकीय हाईस्कूल व कन्या मिडिल स्कूल का किया निरीक्षण
सायकल वितरण कार्यक्रम के बाद विधायक रामपुकार सिंह ने कोतबा के हाईस्कूल का निरीक्षण किया जहाँ संस्था के शिक्षकों द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत कर स्कूल संचालन में हो रही असुविधाओ से अवगत कराया जिसमे प्राचार्य जे के सिदार ने बताया कि स्कूल में 5 विषयो के शिक्षकों की कमी से पढ़ाई प्रभावित हो रही है।साथ ही संस्था में अध्ययनरत छात्राओबके पेयजलापूर्ति के लिए बोरिग की महती आवश्यकता है।जिसपर विधायक रामपुकार सिंह ने जल्द समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद बस स्टैंड स्थित शासकीय माध्यमिक कन्या शाला कोतबा के निरीक्षण में पहुंचे जहाँ ऐडेक नामक एनजीओ द्वारा संचालित कम्प्यूटर लैब देख विधायक काफी प्रभावित हुए एनजीओ के संचालक ने बताया कि कम्प्यूटर लैब 16 अगस्त से संचालित है जिसमे अलग अलग पीरिएड में 95 छात्राएं लाभान्वित हो रही है। वही शासकीय बालक प्राथमिक शाला में एक कक्ष में 5 कक्षाओं के संचालन पर नाराजगी व्यक्त की विधायक ने कहा कि स्कूल की कुल दर्ज संख्या बहुत कम है 13 बच्चों में 3 शिक्षक का रहना अनुचित है या तो शिक्षक दर्ज संख्या बढ़ाए अन्यथा एक शिक्षक को दूसरे विद्यालय पदस्थ किया जाएगा। उन्होंने बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया एवं कहा कि बच्चे देश का भविष्य है मन लगाकर पढ़ाई करें अपना गांव का एवं अपने जिले का नाम रोशन करें।
उन्होंने बच्चों को बताया कि शासन के द्वारा पढ़ाई के लिए विभिन्न योजनाए चलाई जा रही है जिसका लाभ लेकर उच्चस्तर तक पढ़ाई की जा सकती है। विधायक ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे सदैव बच्चों की मदद के लिए तैयार रहेंगे।