Jashpur
*अपने बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं, कलेक्टर ने नन्हे-मुन्हें बच्चों को विटामिन ए की बूंद पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया, अभियान 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक चलाया जाएगा जिले 80 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन ए व आइएफए सिरप पिलाने का रखा गया है लक्ष्य……*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 24 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला चिकित्सालय में नन्हे-मुन्हें बच्चों को विटामिन ए की बूंद पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त 2021 से 28 सितम्बर 2021 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, सिविल सर्जन डॉ. केरकेट्टा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.एस.पैंकरा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने सभी पालको से अपील की है कि अपने 06 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्रों में विटामिन ए की दवाई अनिवार्य रूप से पिलाए।
स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिले के 2431 सत्र स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें कुल 81,549 बच्चों को विटामिन ए तथा 86,346 बच्चों को आईएफए सिरप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी बच्चे-बच्चियां को आइएफए सिरप 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चे बच्चियों को विटामिन ए, तथा गर्भवती माताओं को शिशु संरक्षण माह के दौरान चिन्हांकित कर लक्ष्य रखा गया है। इनमें विटामिन ए अनुपूरण अभियान 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक चलाया जाएगा। जिसके तहत् विटामिन ए सीरप निर्धारित आयु के बच्चों को निश्चित अंतराल पर, आइएफए सिरप दिया जाना है। बच्चों का वजन लिया जाना, पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी देना, अति गंभीर कुपोषित बच्चे जो सीएएम की श्रेणी में है। उन्हें चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना है। गर्भवती माताओं की एएनसी जांच किया जाएगा।
You may like
समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन हेतु प्रति एकड़ खरीदी निर्धारण के संबंध में निर्देश जारी, प्रदेश के किसानों से धान खरीदी की अधिकतम सीमा 21 क्विंटल प्रति एकड़ निर्धारित, किसानों के सहायता के लिए निःशुल्क हेल्पलाईन नम्बर 1800-180-1551 जारी….*
*कांग्रेसियों के बहकावे में न आएं किसान:सुनील गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि किसानों को धान बिक्री करने में नहीं होगी कोई समस्या, अधिकतम निर्धारित सीमा में ही होगी खरीदी…*
*कलेक्टर ने स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ीकरण करने के लिए केन्द्रीय सीआरएम टीम से की चर्चा, डॉक्टरों ने साझा किए अपने अनुभव, टीम ने बगीचा विकासखण्ड के विशेष पिछड़ी जनजाति गांव व विभिन्न स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भ्रमण…*
*big breaking:– लापरवाही बरतने वाले एक साथ इतने छात्रावास अधिक्षकों पर बड़ी कार्यवाही, कलेक्टर की कार्यवाही से मचा हड़कंप……*
*एसडीएम ने बीईओ कार्यालय का किया निरीक्षण, अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित होने पर डाटा एंट्री ऑपरेटर का अवैतनिक करने के निर्देश…*
*सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों को सीएम कैंप कार्यालय ने दी मदद, एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल, दोकड़ा पुलिस चौकी क्षेत्र के बगिया मैनी नदी पुल के पास हुई दुर्घटना, कार और बाइक की आमने सामने हुई थी टक्कर*