Jashpur
*अपने बच्चों को विटामिन ए की दवा जरूर पिलाएं, कलेक्टर ने नन्हे-मुन्हें बच्चों को विटामिन ए की बूंद पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया, अभियान 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक चलाया जाएगा जिले 80 हजार से अधिक बच्चों को विटामिन ए व आइएफए सिरप पिलाने का रखा गया है लक्ष्य……*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर 24 अगस्त 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज जिला चिकित्सालय में नन्हे-मुन्हें बच्चों को विटामिन ए की बूंद पिलाकर शिशु संरक्षण माह का शुभारंभ किया। शिशु संरक्षण माह 24 अगस्त 2021 से 28 सितम्बर 2021 तक चलाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री पी.सुथार, सिविल सर्जन डॉ. केरकेट्टा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. आर.एस.पैंकरा एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। उन्होंने सभी पालको से अपील की है कि अपने 06 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनबाड़ी केन्द्रों में विटामिन ए की दवाई अनिवार्य रूप से पिलाए।
स्वास्थ्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 6 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाने के लिए जिले के 2431 सत्र स्थलों का चिन्हांकन किया गया है। जिसमें कुल 81,549 बच्चों को विटामिन ए तथा 86,346 बच्चों को आईएफए सिरप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है।
शिशु संरक्षण माह के दौरान सभी बच्चे-बच्चियां को आइएफए सिरप 9 माह से 5 वर्ष तक के सभी बच्चे बच्चियों को विटामिन ए, तथा गर्भवती माताओं को शिशु संरक्षण माह के दौरान चिन्हांकित कर लक्ष्य रखा गया है। इनमें विटामिन ए अनुपूरण अभियान 24 अगस्त से 28 सितम्बर तक चलाया जाएगा। जिसके तहत् विटामिन ए सीरप निर्धारित आयु के बच्चों को निश्चित अंतराल पर, आइएफए सिरप दिया जाना है। बच्चों का वजन लिया जाना, पोषण आहार के विषय में बच्चों की आयु के अनुरूप आहार की जानकारी देना, अति गंभीर कुपोषित बच्चे जो सीएएम की श्रेणी में है। उन्हें चिन्हित कर पोषण पुनर्वास केन्द्रों में आहार की प्रदायगी सहित संक्रमण के उपचार हेतु भर्ती किया जाना है। गर्भवती माताओं की एएनसी जांच किया जाएगा।
You may like
*मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय वन शहीद दिवस पर बहादुर वनकर्मियों और पर्यावरण संरक्षकों के बलिदान को किया नमन*
*मुख्यमंत्री के निर्देश पर एक दशक बाद हो रही नगर सैनिकों की भर्ती, नगर सैनिकों के 465 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 16 सितम्बर से, 21 हजार उम्मीदवार होंगे शामिल, 200 पुरूष नगर सैनिकों और 265 महिला नगर सैनिकों की होगी भर्ती, कलेक्टर-एसपी ने किया मैदान का निरीक्षण, अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी……*
*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से कंवर समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की सौजन्य मुलाकात, करमा महोत्सव का आमंत्रण दिया*
*Big Breaking jashpur:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जिले की तीन स्वर्ण खदानों का निविदा किया निरस्त, भाजपा के जिलाध्यक्ष व कार्यकर्ताओं से चर्चा के बाद सीएम ने की पहल…..*
*कलेक्टर डॉ. मित्तल ने जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक ली, जिले में चलाए जा रहे स्वास्थ्य योजनाओं और कार्यक्रमों की ली जानकारी और निर्धारित समय सीमा पर पूरा करने के दिए निर्देश*
*मुख्यमंत्री के प्रयास से अधूरे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के लिए 75.84 लाख की राशि स्वीकृत…*