Jashpur
*बाल वीर दिवस पर याद किए गए गुरुगोविंद सिंह जी के साहबजादे,क्रिसमस सेलिब्रेशन की भी रही धूम*
Published
9 months agoon
जशपुरनगर। देव पब्लिक स्कूल एवम डीपीएस प्रायमरी बालाजी में शनिवार को बाल वीर दिवस मनाया गया। साथ ही क्रिसमस सेलिब्रेशन भी हुआ। इस दौरान आर्ट एवं क्राफ्ट में बच्चों ने बाल वीर साहबजादा फतेह सिंह और जोरावर सिंह के चित्र, क्रिसमस ट्री व सांता क्लॉस की पेंटिग बनया। बच्चो को बाल वीर दिवस के बारे में जानकारी दी गई। बच्चों को बताया गया कि किस तरह जोरावर सिंह और फतेह सिंह ने अपने आत्म सम्मान की रक्षा की, अपने धर्म की रक्षा की और किसी भी परिस्थिति में गलत के आगे नहीं झुक कर अपने जीवन को बलिदान कर दिया। स्कूल में उनके जीवन पर आधारित नाटक किया गया। साथ ही प्रभु ईसा मसीह के जीवन पर भी नाटक किया गया। उनके जन्मोत्सव पर छोटे-छोटे बच्चों ने सैंटा बनकर मनमोहक नृत्य किया और बड़े बच्चों ने भी नृत्य की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर सांता क्लोज का बच्चों के बीच टॉफी बांटना बच्चों को काफी आकर्षित कर रहा था। इस मौके पर विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग ने कहा कि क्रिसमस प्यार और शांति का संदेश देता है, इसके साथ ही साथ प्रभु यीशु के जीवन के संघर्षों से हमें जीवन में कभी निराश नहीं होने का भी संदेश मिलता है। हमेशा ऊर्जावान रहें और दूसरे को ऊर्जान्वित करने के लिए अपनी ऊर्जा का सही उपयोग करें। प्रभु यीशु का यह संदेश हम सबके लिए हमेशा प्रेरणादाई रहा है।
इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा , डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एडमिनिस्ट्रेटिव प्रिंसिपल श्रीमती जयंती सिन्हा ,अकैडमी प्रिंसिपल गार्गी चटर्जी ,वाइस प्रिंसिपल एरिक सोरेंग और सभी शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।