Crime
*सबसे अधिक विश्वास उसी ने किया विश्वासघात, 9:50 लाख लेकर फरार हुआ व्यापारी का स्टाफ, व्यापारी के स्टाफ द्वारा 9.50 लाख रूपये लेकर फरार हुये आरोपी को रकम सहित पत्थलगांव पुलिस ने 36 घण्टे के अंदर किया गिरफ्तार, तीन जिले और दो राज्यों में पुलिस की कार्यवाही के बाद ऐसे हुआ खुलासा, पढ़ें खास रिपोर्ट…..*
Published
3 years agoon
पत्थलगांव/जशपुर। प्रार्थी अरुण गुप्ता निवासी पत्थलगांव ने दिनांक 03/09,2021 को शाम को थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके स्टाफ रवि मैत्री को दोपहर 12 बजे 9.50 लाख रूपये नगद देकर कहा कि उसको एसबीआई बैंक में जमा करके आओ जो रकम लेकर रवि मैत्री फरार हो गया। काफी खोजबीन के बाद पता नहीं चला तो प्रार्थी ने इसकी सूचना थाने में दी। जिस पर थाना पत्थलगांव में आरोपी रवि मैत्री के विरूद्ध अपराध क्र 0 192/2021 धारा 408 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया कि मामला अत्यंत संवेदनशील होने से पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल द्वारा अति पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रतिभा पाण्डेय , एस.डी.ओ.पी. कुनकुरी मनीष कुवर के नेतृत्व में पत्थलगांव थाना प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम तथा स्टाफ की टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु निर्देशित किया गया। घटना होने पर सूचना तंत्र को सक्रिय किया गया । व्यापारी के एक अन्य रिस्तेदार अनुप गुप्ता द्वारा अपने व्यापारी वाट्सप ग्रुप सोशल मीडिया पर आरोपी का फोटो प्रसारित कर आम जनता से सूचना देने आग्रह किया गया था । जिस पर सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी सारंगद क्षेत्र में देखा गया है । जिसकी सूचना थाना पत्थलगांव प्रभारी को मिली जिस पर तत्काल टीम द्वारा सारंगढ़ पहुंचकर आरोपी का पतासाजी करने पर ज्ञात हुआ कि आरोपी संबलपुर की तरफ फरार हो गया । जिस पर टीम उसके पीछे उड़ीसा रवाना हुई तथा टीम द्वारा उडिसा पुलिस को आरोपी के हुलिया फोटो को दिया गया ।
जिस पर उड़िसा की हाईवे पेट्रोलिंग द्वारा आरोपी रवि मैत्री को संबलपुर के पास रोककर सूचना जशपुर पुलिस को भेजी गई। आरोपी रवि मैत्री को थाना प्रभारी की टीम द्वारा उडिसा पुलिस के सहयोग से हिरासत में लिया गया । पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुये व्यवसायी अरुण गुप्ता के 9.50 लाख रूपये नियत खराब होने पर लेकर फरार हो जाना स्वीकार किया तथा जुर्म स्वीकार करते हुये बताया कि जब अरूण गुप्ता द्वारा रकम बैंक में जमा करने भेजा गया तो बैंक पहुंचकर अपने साथी मो . सोहेल आलम को फोन कर बैंक बुलाया और उसके बाइक में बैठकर चिड़रापारा गया तथा अपने साथी को बताया कि मैं अरुण गुप्ता ने 9 लाख 50 हजार रूपये लेकर जा रहा हूँ । मो . सोहेल आलम घटना के बाद अरूण गुप्ता के दुकान गया तथा शाम को थाना भी आया किन्तु घटना के बारे में लगातार पुलिस को गुमराह करता रहा। जानकारी होने के बाद भी पुलिस को सही जानकारी नहीं दिया । मनोवैज्ञानिक तरीके से पूछताछ करने पर घटना को रवि मैत्री द्वारा घटित कर फरार हो जाना बताया । रवि मैत्री ने लिये गये रकम में से 6.45 लाख रूपये को सारंगढ़ के अपने दोस्त गोलू यादव के पास सुरक्षित रखना बताया तथा आरोपी के तलाशी पर 1.44 लाख रूपये बरामद किया गया । आरोपी के निशानदेही पर थाना सारंगढ़ पुलिस स्टाफ की सहायता से आरोपी रवि मैत्री के निशानदेही पर उसके दोस्त गोलू यादव के घर में रखे 6.45 लाख रूपये को बरामद किया गया। तथा कुछ रकम को अपने बिलाईटांगर स्थित घर के छत में छिपा कर रखना बताया। आरोपी के निशानदेही पर उसके घर में छिपा कर रखे 65 हजार रूपये को पुलिस ने बरामद किया। उक्त रकम में से कुछ रूपयों को आरोपी द्वारा मोबाईल एवं कपड़े खरीदना , खाने – पीने , मौज मस्ती तथा आने – जाने में खर्च करना बताया। आरोपी द्वारा इस्तेमाल किये गये मोबाईल तथा क्रय किये गये मोबाईल को जप्त किया गया है । आरोपी से कुल जुमला रकम 8 लाख 54 हजार रूपये बरामद किया गया । शेष रकम को आरोपी ने खाने – पीने व मौज मस्ती में तथा आने जाने में खर्च करना बताया । 36 घण्टे के भीतर आरोपी रवि मैत्री व उसके साथी मो , सोहेल आलम को थाना पत्थलगांव पुलिस द्वारा तत्परता से गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । पुलिस टीम में थाना पत्थलगांव प्रभारी निरीक्षक संतलाल आयाम , आरक्षक तुलसी दास रात्रे , 332 कमलेश्वर वर्मा , 418 रमन पाटले का विशेष योगदान था ।
नाम आरोपी -01 रवि मैत्री पिता धनश्याम मैत्री उम्र 30 वर्ष निवासी बिलाईटांगर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर ( छ.ग. ) 02. मो ० सोहेल आलम पिता खुर्शीद आलम उम्र 25 वर्ष बिलाईटांगर थाना पत्थलगांव जिला जशपुर ( छ.ग. )
जप्त मशरूका -1.8 लाख 54 हजार रूपये नगद 2. एक विवो मो . कीमती करीबन हजार रूपये 3. एक सैमसंग कंपनी का इस्तेमाली की – पैड मोबाईल।