Jashpur
*शासकीय प्राथमिक शाला कुसुमटोली की प्रधान पाठक श्रीमती चन्द्रकला खेस्स निलंबित…*
Published
2 weeks agoon
जशपुर 31 अगस्त 24/श्रीमती चन्द्रकला खेस्स, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुसुमटोली (बच्छरांव) विकासखण्ड-बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) के विरूद्ध प्राप्त शिकायत का जांच विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा किया गया प्रस्तुत जांच प्रतिवेदन के आधार पर श्रीमती चन्द्रकला खेस्स, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुसुमटोली (बच्छरांव) विकासखण्ड-बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) को जिला शिक्षा अधिकारी, जिला-जशपुर दिनांक 14.08.2024 द्वारा कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया। श्रीमती चन्द्रकला खेस्स, प्रधान पाठक, शासकीय प्राथमिक शाला कुसुमटोली (बच्छरांव) विकासखण्ड-बगीचा, जिला-जशपुर (छ.ग.) द्वारा प्रस्तुत जवाब संतोषप्रद नहीं पाये जाने के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 9 के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड-कुनकुरी, जिला-जशपुर (छ.ग.) नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।