Chhattisgarh
*नारी हूँ मैं, चूड़ी जरूर पहनती हूँ, लेकिन चूड़ी पहन कर बैठने वालो में से नही हूँ, एक मर्दानी कैसे काम करती है, उसका जीताजागता उदाहरण हूँ। गोमती साय*
Published
1 month agoon

कोतबा :- सरकार में कुर्सी मिलने के बाद कई लोग चूड़ी पहन कर बैठ जाते है। मैं नारी हूँ, मैं चूड़ी जरूर पहनती हूँ, लेकिन चूड़ी पहन कर बैठने वालो में से नही हूँ, एक मर्दानी कैसे काम करती है। इसका जीताजागता उदाहरण हूँ। इस क्षेत्र में 40 साल जिन योजनाओं के लाभ से जनता वंचित रही है। जो काम 20 साल पहले हो जाने चाहिए थे। आज तक क्षेत्र की जनता वंचित है। उन सभी कामो को 5 साल में मैं लेकर आऊँगी और पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र में कल्पना से अधिक विकास की गंगा बहाने वाली है विष्णु देव सरकार ये बाते सरगुजा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष व पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने कोतबा नगर पंचायत के करोड़ों कार्यो के भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान जनता को सम्बोधित करते हुए कही।
विदित हो कि कोतबा नगरपंचायत अंतर्गत सभी 15 वार्डो में अधोसंरचना 14वे/15वे वित्त मद अंतर्गत सीसी रोड, आरसीसी नाली ,गार्डवाल,पुलिया निर्माण कार्य कुल दो करोड़ अड़तालीस लाख अड़तीस हजार की लागत से होने वाले विकास कार्यो का भूमिपूजन नगर से सतिघाट स्थित पुष्प वाटिका ने किया गया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंची विधायक गोमती साय सबसे पहले सतिघाट में कंवर समाज का सामुदायिक भवन का भूमि पूजन कर आधार शिला रखी। जिसके बाद सतिघाट शिवधाम में दर्शन कर भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। जहाँ मन्दिर समिति के कार्यकर्ताओं ने साल श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया उसके बाद नगरीय क्षेत्र में होने वाले 24838000/- की लागत के विभिन्न विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओ सहित आम जनता द्वारा आत्मीय स्वागत कर पुष्पगुच्छ भेंट किया गया। वही महिला मोर्चा द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। भारतमाता व छत्तीसगढ़ महतारी के तैलियचित्र में माल्यार्पण कर पूजन कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। श्रीमती गोमती साय ने बताया कि करोड़ों की लागत से से सतिघाट स्थिति स्टाप डेम नहर जीर्णोद्धार कार्य,कोतबा से बागबहार पहुंच मार्ग सहित अनेक विकास कार्य कोतबा नगर क्षेत्र के लिए स्वीकृति हो गए है। पत्थलगांव विधानसभा में 2024-25 वर्ष में मुख्य फोकस सड़कों के निर्माण कार्य करने का लक्ष्य था जो 50% तक कार्य स्वीकृति हो गए है वितीय वर्ष 2025-26 में में मेरा मुख़्य फोकस हर घर तक शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने होगा जिसमें हर घर मे पेयजलापूर्ति होंगी जो कार्य 40 सालो में नही हुए वे 5 साल में पूरे होंगे। कोतबा में विकास का मिल का पत्थर लगाने का कार्य भाजपा के यशश्वी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने शुरू कर दिया है नगर में अपैक्स बैंक खोलने की घोषणा हो या प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बनाने की घोषणा हो सभी कार्यो का लाभ क्षेत्र की जनता को आने वाले समय मे मिलने वाला है। वही आज छत्तीसगढ़ का लोकपर्व छेरछेरा की समस्त जनता व क्षेत्रवासियों व प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं देती हूं दान के इस महापर्व पर सभी बुजुर्गों माताओ सज्जनों को कम्बल वितरण कर आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रशाशक प्रांजल मिश्रा के प्रतिनिधि कृष्ण मूर्ति दीवान ,नपं सीएमओ टी. रा. यादव,सहित नगर के पार्षदगण भाजपा के कोतबा मण्डल अध्यक्ष जागेश्वर यादव,उमाशंकर भगत,साँवरिया अग्रवाल, सुदर्शन पटेल,जयशंकर झांप,हेमवती भगत,सकीला कंवर,अजय गुप्ता,विजय शर्मा,सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व नगर के वरिष्ठ नागरिक आम जनता हजारो की संख्या में उपस्थित रहे।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
