Chhattisgarh
*रौनियार समाज की हुई अहम बैठक, युवा पीढ़ी वर्ग की एकजुटता पर दिया गया जोर, समाज के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण विषय पर हुई चर्चा……………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaदोकड़ा।रौनियार समाज की इकाई गडला के समाज के लोंगो की गड़ला इकाई की बैठक जिले के कांसाबेल-दोकड़ा क्षेत्र के ग्राम दोकड़ा में बुधवार को सम्पन्न हुई।बैठक गड़ला इकाई के समाज के समस्त सदस्य उपस्थित हुए।बैठक का शुभारंभ महर्षि कश्यप का चित्र पर माल्यार्पण कर समाज के लोंगो द्वारा किया गया। बैठक में समाज के ईकाई अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि किसी भी समाज में संगठन में ही शक्ति है, संगठित रहकर ही हम आगे बढ़ सकते हैं।बैठक के दौरान सामूहिक रूप से सामाजिक चर्चा की गई। समाज के इकाई अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता ने कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए युवा पीढ़ी की लोंगो भी एकजुटता के साथ समाज के लिए कार्य करने की जरूरत है, उन्होंने कहा कि नशा एक अभिशाप है, जो शांतिपूर्ण समाज के लिए अभिशाप बन जाता है। उन्होंने कहा कि रौनियार जाति में अंतर्जातीय विवाह पूर्णत रोक है और आने वाले समय में भी किसी प्रकार की ऐसी बात सामने आई तो समाज के पदाधिकारियों को सूचित करें, जिससे समय पर रोकथाम किया जा सके।बैठक में रौनियार जाति को केंद्र में भी ओबीसी आरक्षण प्राप्त हो, इस पर प्रदेश स्तर पर पहल किये जाने हेतु प्रस्ताव पारित किया गया।वरिष्ठ जनों ने समाज में युवाओं को सही मार्ग में चलकर समाज के हर क्षेत्र में सहयोगिता की भावना रखने की बात कही।इस अवसर पर बड़ी संख्या में रौनियार समाज के लोग मौजूद रहे।