Chhattisgarh
*छत्तीसगढ़ में 20 सितम्बर को सर्वाधिक लोगों को कोरोना के विरूद्ध टीका लगाया गया, प्रदेश भर में 3260 साइट्स पर एक ही दिन में 4.29 लाख लोगों का टीकाकरण*
Published
4 years agoon
By
Rakesh Gupta
रायपुर. 21 सितम्बर 2021. छत्तीसगढ़ में 20 सितम्बर को रिकॉर्ड संख्या में कोरोना से बचाव का टीका लगाया गया है। इस दिन प्रदेश भर के 3260 टीकाकरण साइट्स पर चार लाख 29 हजार लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर राज्य में जल्द से जल्द सौ फीसदी टीकाकरण का लक्ष्य हासिल करने तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इसके लिए टीकाकरण साइट्स की संख्या भी लगातार बढ़ाई जा रही है ताकि एक ही जगह पर ज्यादा भीड़ न हो। स्वास्थ्य विभाग का अमला युद्ध स्तर पर कोविड टीकाकरण में लगा हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव डॉ. आलोक शुक्ला ने इस उपलब्धि पर पूरे स्वास्थ्य अमले को बधाई दी है और टीकाकरण में तेजी बनाए रखने कहा है ताकि सभी पात्र लोगों का टीकाकरण जल्दी से जल्दी किया जा सके। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की संचालक एवं कोरोना टीकाकरण की राज्य नोडल अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि 20 सितंबर को प्रदेश में 3260 सेशन साइट्स पर चार लाख 29 हजार लोगों को टीका लगाया गया। इससे पहले इस साल 26 जून को सर्वाधिक संख्या में टीके लगाए गए थे। उस दिन कुल तीन लाख 50 हजार 492 व्यक्तियों का टीकाकरण किया गया था।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 20 सितम्बर को लक्ष्य के विरूद्ध सूरजपुर जिले में सर्वाधिक 194 प्रतिशत टीकाकरण किया गया। वहीं दन्तेवाड़ा में 156%, बलौदाबाजार-भाटापारा में 154%, जशपुर में 129%, बालोद में 126%, बेमेतरा में 121%, कोरबा में 113%, कांकेर में 96%, सरगुजा में 82%, गरियाबंद में 80%, बलरामपुर में 75%, कोरिया व रायगढ़ में 69-69%, सुकमा में 68%, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 67%, मुंगेली में 64%, जांजगीर-चांपा में 62%, कबीरधाम में 60%, धमतरी में 59%, दुर्ग में 55%, बिलासपुर में 54%, रायपुर में 46%, कोण्डागांव में 45%, महासमुंद में 43%, राजनांदगांव में 40%, नारायणपुर में 32%, बीजापुर में 26% तथा बस्तर जिले में 24% लोगों का निर्धारित लक्ष्य के विरूद्ध कोविड टीकाकरण किया गया। 20 सितम्बर को राज्य के लिए निर्धारित कुल लक्ष्य के विरूद्ध 78 प्रतिशत लोगों का टीकाकरण किया गया। टीका लगाने के बाद भी कोरोना के खतरे को कम करने के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार करना, मास्क लगाना, शारीरिक दूरी रखना एवं हाथों की समुचित साफ-सफाई आवश्यक है।

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
