कांसाबेल। मितानिन प्रशिक्षण शिविर में देर रात हुई महिलाओं पर धारदार हथियार से हमला मामले में अब कांग्रेस के जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष रवि शर्मा ने बड़ा बयान जारी किया है,उन्होंने ग्राउंड जीरो ई न्यूज से औपचारिक चर्चा के दौरान कहा की विभाग के बीपीएम पर बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए जिला कलेक्टर रितेश अग्रवाल से कार्यवाही की मांग की है। रवि शर्मा ने बताया की जिले के कांसाबेल तहसील अंर्तगत बगिया के बालक आश्रम में आयोजित मितानिन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था जिसमें बीपीएम द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से लापरवाही बरतते हुए सुनसान जगह में चयन किया गया ,साथ ही किसी प्रकार की महिलाओं की सुरक्षा के लिए गार्ड की तैनात नहीं किया गया,जिससे बड़ी वारदात हुई।
*यह है पूरा मामला*
जिले के कांसाबेल तहसील अंतर्गत बगिया में स्वास्थय विभाग द्वारा मितानिन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया था जिसमें बुधवार रात करीबन 11 बजे प्रशिक्षण शिविर में एक युवक ने धारदार हथियार के साथ घुस कर महिलाओं पर ताबड़तोड़ हमला कर 4 महिलाओं को गंभीर चोट पहुंचाया,घटना के बाद प्रशिक्षण शिविर में अफरा तफरी मच गया,जिसके बाद पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंच कर घायलों को इलाज के लिए कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया, जिसमें दो महिलाओं को गंभीर चोटें आई है।दोकड़ा पुलिस चौकी प्रभारी आभाष मिंज ने बताया की घायल महिला ललिता भगत,बिनीता सिंह, सावित्री बाई निवासी चोंगरीबहार,एवं अंबिका तिर्की कांसाबेल निवासी को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है,वही आरोपी इमदान तिग्गा पिता निसाक उम्र 35 निवासी जड़ासरवा बगिया को गिरफ्तार कर धारा 458,294,506,323,325 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
