Jashpur
*सड़क दुर्घटना में युवक की मौत मामले में परिजनों ने लगाया “अस्पताल प्रबंधन” पर लापरवाही का गंभीर आरोप, तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन कहा घटना की जानकारी न पुलिस, न परिजनों को, यहां तक की मृतक की पोस्टमार्टम भी नहीं, “अस्पताल प्रबंधन” सवालों के घेरे में………………*
Published
3 years agoon
कांसाबेल।बीते दिनों हुए सड़क हादसे में मौत मामले में परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर के नाम तहसीलदार सूर्यकांत साय को ज्ञापन सौंपकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है।गौरतलब है की 28 जून को कांसाबेल तहसील के बगीचा मार्ग में बटाइकेला समीप कांसाबेल निवासी रूपक शर्मा की मोटर सायकल दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था,जिसका इलाज के 108 एम्बुलेंस सेवा से कांसाबेल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था,तथा दूसरे दिन प्रातः घायल को इलाज के लिए अंबिकापुर ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया था।मृतक के परिजनों ने सोमवार को कलेक्टर के नाम पर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।ज्ञापन के अनुसार परिजन दीपक रंजन शर्मा ने बताया की रूपक शर्मा पिता स्व . श्री कृष्ण वल्लभ शर्मा निवासी कांसाबेल का दिनांक 28.07.2022 सांय 6 बजे बईकेला ग्राम में मोटरसायकल से दुर्घटना हुई । सिर में गंभीर चोट आने पर 108 अस्पताल से मंगवा कर उपचार के लिए कांसाबेल स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया लाने के पश्चात् अस्पताल में उपस्थित नर्स एवं अस्पताल के ड्राइवर के द्वारा आनन – फानन में पट्टी बांध दिया गया उस वक्त अस्पताल में डाक्टर एमरजेंसी ड्युटी से नदारद थे । सिर में गंभीर चोट होने के कारण ब्लिडिंग रूक नहीं रहा था । दो घंटे तक मरीज तड़पता रहा जिसकी सूचना नर्स के द्वारा डाक्टर को दी गई तत्पश्चात् डाक्टर द्वारा आकर सामान्य इलाज किया गया जिसके पश्चात् मरीज की हालत रात में बिड़ते चली गई तब भी डाक्टर द्वारा मरीज को रिफर नहीं किया गया प्रातः हालत पूरी तरह नाजुक हो गई तो आन – फानन में रिफर किया गया । अंबिकापुर ले जाते समय बगीचा के पास उसकी मृत्यु हो गई । प्रथम दृष्टया वाहन दुर्घटना के केस में पुलिस को सूचना क्यों नहीं दी गई , दी गई होती तो परिजनों को रात में ही सूचना मिल जाती । जो कि मृत्यु के पश्चात् मिली । यह कि सिर में लगी गंभीर चोट के इलाज की पर्याप्त व्यवस्था अस्पताल में न होने के कारण डाक्टर को तत्काल रिफर करने के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए था मृत्यु उपरांत अस्पताल प्रबंधन द्वारा मृतक का पोस्टमार्टम भी नहीं कराया गया । मृतक का प्राथमिक उपचार सही से न होना , सही समय पर मृतक को रिफर न करना , दुर्घटना केस में भी पुलिस को सूचना न देना जिससे परिजन को सूचना नहीं मिल सकी , मृतक का अस्पताल प्रबंधन द्वारा पोस्टमार्टम न कराना कहीं न कहीं डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही प्रदर्शित करता है।उन्होंने रूपक शर्मा की मृत्यु के जिम्मेदार डाक्टर व अस्पताल प्रबंधन के जिम्मेदार कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की मांग करते हुए,मृतक के परिवार के साथ इंसाफ करने की मांग की है।

You may like
ad

a


*पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज के फेसबुक पोस्ट के बाद भड़के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कहा दूसरे देशों का गुण गाने वाले लोगों का भारत देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज होना चाहिए…..*

*पूर्व विधायक युडी मिंज का बयान देशवासियो की भावनाओं को आहत करने वाला, तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए : सालिक साय*

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने जताया आभार*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
