Chhattisgarh
*आदिवासी विकास विभाग में रिश्वत लेकर “फर्जी नियुक्ति मामले” में अब प्रदेश भाजपा ने किया जांच समिति गठित, संबधित तथ्यों का अन्वेषण कर एक सप्ताह में पार्टी को सौंपेगी रिपोर्ट, जांच टीम में ओपी, नितिन…………..पढ़िए पूरी खबरें*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
रायपुर,जशपुर। जिले में बहुचर्चित आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के द्वारा रिश्वत लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश जारी का किए गए फर्जीवाड़ा मामले में अब प्रदेश भाजपा ने जांच टीम गठित कर दी है।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जांच टीम गठित कर कहा है की जशपुर जिले के आदिवासी विकास विभाग में रिश्वत लेकर फर्जी नियुक्ति आदेश देने के मामले खुलासा है, जिसमें कई छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं से ठगी का यह मामला बेहद गंभीर है।उन्होंने कहा है की प्रदेश भाजपा ने इस मामले की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है,यह समिति संबधित स्थानों का दौरा कर इस मामले से संबंधित तथ्यों का अन्वेषण कर अपनी रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर पार्टी को सौंपेगी।इस जांच टीम में 6 सदस्य सदस्य शामिल किए गए हैं,टीम में लोकसभा सांसद गोमती साय,प्रदेश मंत्री ओपी चौधरी,प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य नरेश नंदे,जिलाध्यक्ष रोहित साय,जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनी भगत, प्रदेश विशेष आमंत्रित सदस्य भाजयुमो नितिन राय को शामिल किया गया है।