Connect with us

Slide 1
Slide 2

Jashpur

*भ्रूण हत्या मामले में सरपंच पति द्वारा डीएनए जांच से बचने शिकायतकर्ताओं को समझौता के लिए दिया जा रहा है दबाव, जमीन से बेदखल और जान से मारने की दी जा रही धमकी, जेल काट रहे आरोपी पिता ने फिर लगाई पुलिस से न्याय की गुहार……..*

Published

on

 

कोतबा:-बहुचर्चित भ्रूण हत्याकांड मामला लगातार तूल पकड़ते जा रहा है.इस आरोप के मामले में घिरे सरपंच पति मैतरो राम पैंकरा जहाँ डीएनए टेस्ट से बचने पुलिस की पकड़ से फरार बताए जा रहे है। वही उनके गुर्गों द्वारा भ्रूण हत्या के आरोप में जेल काट रहे आरोपी के पिता के घर जा कर दबाव बनाकर समझौता करने का दबाव बनाये जाने व जमीन बिकवाकर घर से बेदखल कर जान से मारने की धमकी देने की बात सामने आ रही है.मामले को लेकर जेल काट रहे आरोपी के पिता ने कोतबा चौकी प्रभारी सहित जिले के आलाधिकारीयों के नाम लिखित आवेदन देकर कार्यवाही और जानमाल का खतरा बताकर सुरक्षा किये जाने की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि भ्रूण हत्या के आरोप में जेल काट रहे आरोपी के पिता ने दिनांक 20/02/2022 को भ्रूण हत्याकांड मामले में मेरे निर्दोष बेटे को फसाने की शिकायत कर निष्पक्षता पुर्वक डी. एन.ए. जांच कराने व संलिप्त सरपंच पति मेंतरो राम पैंकरा के खिलाफ़ कानुनी कार्यवाही हेतु आवेदन दिया था जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा निर्देश दिया गया था कि सरपंच पति मैतरो राम का डीएनए जांच की जाये जिसके लिये चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने सरपंच पति के घर जाकर पतासाजी की तो वह घर से भाग निकला है। जिसके बाद भी अभी तक मैतरो राम पैंकरा के उपर कोई भी कार्यवाही नही की गई। जिससे सरपंच पति व उनके गुर्गों के हौसले बुलंद नजर आ रहे है।पुरे मामले को लेकर आरोपी के पिता भूपदेव साय ने फिर से लिखित शिकायत देते हुए पुलिस को बताया कि दिनाँक 08/03/2022 को सरपंच शुसीला साय पैंकरा पति मैंतरो राम पैंकरा के मांमा मतबर साय निवासी संहसपुर व साथी महलसाय द्वारा सुचना देकर अपने घर बुलाकर कहे की सुरंगपानी सरपंच शुसीला साय पैंकरा का फोन आया था और उनका कहना था की अभी समय है । समझौता कर लो नही तो लडके के पिता व उनके परिवार को रहने उठने बैठने की जगह भी नसीब नही होगी यदि सरपंच नें कानुनी कार्यवाही की तो तुम्हारी सभी जमीन जायदात बिकवाकर घर से बेदखल कर देंगें लेकिन बच नहीं पावोगे सरपंच का पहुच उपर तक है उनके बडे लम्बे हाथ हैं उनसे मत उल्झो नही तो जान से मार दिये जावोगे समझौता कर लो तुम्हारा बेटा तो जेल चला गया है अब और कुछ भी करो काई फायदा नहीं होगा मैंतरो राम पैंकरा का कुछ नहीं उखाड पाओगे कहे जिससे हम भयभीत होकर आ गए उसके बाद 11/03/2022 को फिर हमें मतबर साय के घर बुलाया गया जहां सुरंगपानी का हेमसागर गुप्ता आया हुआ था वो हमसे कहा कि कोर्ट में बहस हुई थी जिसमें मैंतरो राम पैंकरा को निर्दोष है बतया और उसे अग्रीम जमानत की जरुरत भी नही पडी अभी भी मान जाओ और सुरंगपानी आकर आपसी राजीनामा हो जाओ कह रहा था जहां गोरखनाथ पैंकरा फेकन साय गायचरण आदि उपस्थित थे जिसके बाद मतबर साय 13/03/2022 को मेरे घर आकर कहा कि सुरंगपानी से सरपंच शुसीला पैंकरा आ कर समझौता करने के लिये तुमसे मिलना चाहती हैं कल घर में रहोगे बता दो तभी बुला दुंगा जिसपर मैं घर पर नही रहुंगा न नही मिलुगा कह हर टाला हुं। अपने दिए आवेदन में भूपदेव ने कहा कि मुझे सुरंगपानी सरपंच पति व उनके गुर्गों से जान माल का खतरा बना हुआ है।जिसके कारण पुलिस से सुरक्षा की मांग करते हुए धमकाने वालो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उल्लेखनीय है कि भ्रूण हत्या के आरोप में जेल काट रहे आरोपी के पिता ने आरोप लगया था कि उनके लड़के का प्रेम प्रसंग महज तीन माह से उक्त युवती से था। उन्होंने आरोप लगाते हुये कहा था। कि तीन माह के जान पहचान में एक माह बाद उनके लड़के ने अवैध संबंध बनाये जाने की बात स्वीकार किया था। लेकिन अवैधानिक दवाइयों का उपयोग कर गर्भपात से निकले मृत बच्चे का उम्र लगभग 5 माह का था। ऐसे में यह कैसे संभव हो सकता है कि जो बच्चा प्रसव हुआ है। वह उनके लड़के का हैं। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व प्रसव कराने वाली दाई ने भी यह बात मीडिया के सामने कुबूल की है। कि वह तब प्रसव कराने तैयार हुई जब इस मामले में सरपंच पति मैतरो राम के तरफ से बच्चा होने का दावा प्रसव कराने आई युवती के परिजनों के द्वारा बताया गया। अब इस भ्रूण हत्याकांड मामले को लेकर जिस तरह से आरोपी के पिता ने सरपंच पति पर आरोप लगाए हैं।उसका एक मात्र डीएनए जांच पर सबकी नजर टिकी हुई है.और इस मामले में सरपंच पति मैतरो राम की संलिप्तता पाई जाती है। तो निश्चित ही उनके खिलाफ इन्ही गंभीर धाराओं के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।इधर उसके घर से भाग जाने से पुलिस सहित अन्य जानकारों का कहना है कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है।जब गलती नहीं किया है.तो उन्हें बेहिचक होकर पुलिस का सहयोग करना चाहिये.उनके घर से भाग जाने फरार हो कर पुलिस के कार्यों में सामना नहीं करना कई संदेह उत्पन्न कर रहा है।

मामले को लेकर चौकी प्रभारी जयसिंह मिर्रे ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल के द्वारा डीएनए टेस्ट कराने के निर्देश दिए गए थे जिसमें लड़के व लड़की के डीएनए टेस्ट के लिए सैम्पल कलेक्ट कर लिए गए है। सरपंच पति मैंतरो राम पैंकरा की पतासाजी की जा रही है।मामले में आरोपी के पिता ने एक और आवेदन दिया है।जिस पर जाँच पड़ताल शुरू कर दी गई है। बयान दर्ज किया जा रहा है।

IMG 20220315 WA0069

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
IMG 20250318 WA0007
Chhattisgarh10 minutes ago

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया मुलाकात, बस्तर के विकास का रोडमैप सहित प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा……*

Chhattisgarh5 hours ago

*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

Chhattisgarh6 hours ago

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh7 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*