Jashpur
*इस पंचायत में फर्जी आहरण के लिए मनाही करने वाले सचिव की हो जाती है तबादला, एक साल में दो पंचायत सचिव का हो चुका है तबादला, अब तीसरे सचिव पर भी पंचों ने लगा दी गंभीर आरोप, सचिव ने कहा फर्जी आहरण के लिए मुझे डालते हैं दबाब…………जानिए पूरा मामला?*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर,सन्ना। जिले के बगीचा तहसील अंतर्गत सन्ना ग्राम पंचायत में एक अनोखा मामला सामने आया है,जहां पंचायत के सरपंच पंच एवं सचिव के बीच आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है।बगीचा जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत सन्ना में वर्तमान में पदस्थ सचिव पर सरपंच एवं पंचों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत करते हुए तत्काल उन्हें हटाने की मांग की है। दरअसल इस शिकायत के बाद ग्राम पंचायत सचिव ने इस सारे आरोप को निराधार बताते हुए सरपंच एवं पंचों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बताया की उन्हें फर्जी आहरण के लिए उन दवाब बनाया जाता रहा है,लेकिन सचिव के द्वारा फर्जी आहरण करने से मना करने के बाद उनपर सारे बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है,गौरतलब है की इस ग्राम पंचायत में अब तक एक साल में दो–दो पंचायत सचिवों को इस तरह से आरोप लगा कर हटाया जा चुका है।सचिव का कहना है की उन पर लगाए गए सारे आरोप निराधार हैं साथ ही उन्होंने बताया की दो वर्ष पहले ग्राम पंचायत में मुर्मीकरण कार्य बता कर उन्हें चेक काटने के उन पर दवाब बनाया जाता रहा है,साथ ही उन्होंने कहा की बिना पंचायत प्रस्ताव पारित किए बिना प्रशासकीय स्वीकृति के उन्हें चेक काटने के लिए तुगलगी फरमान सुनाया था,जिस पर सचिव द्वारा नियमों हवाला देते हुए चेक काटने से मना कर दिया।हालांकि इस पूरे मामले में जांच के बाद ही सही तथ्य सामने आएगी की आखिर इस पंचायत में ऐसा क्यों हो रहा है।