Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Politics

*जिन क्षेत्रों में ज्यादा दुर्घटनाएं घट रही हैं उन स्थानों पर गति अवरोधक बनाने के निर्देश, जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक सम्पन्न, सांसद गोमती साय ने की अपील, वाहन चलाते समय हेल्मेटअनिवार्य रूप से लगाए, एसपी ने कहा सावधानी से कम हो रही है दुर्घटना……*

Published

on

जशपुरनगर 26 अगस्त 2021/ रायगढ़ लोकसभा सांसद श्रीमती गोमती साय ने आज जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा परिषद की समीक्षा बैठक ली। और जिन-जिन जगहों पर ज्यादा दुर्घटनाएं हो रही हैं वहॉ पर गति अवरोधक बनाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही वाहन चलाते समय लोगों को सावधानीपूर्वक वाहन चलाने हुए हेल्मेंट लगाने के लिए कहा है। इस अवसर पर जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रायमुनी भगत, कलेक्टर श्री महादेव कावरे, पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.एस.मण्डावी, जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत के अध्यक्ष और जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने उपस्थित संबंधित अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि कोरोना काल के समाप्त होने के उपरांत महाविद्यालीन पाठ्यक्रम गतिविधियों एनसीसी, एनएसएस एवं अन्य में यातायात जागरूकता के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जाए। उन्होंने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट का सुधार एनएचआई द्वारा रायपुर मार्ग में स्थिति ब्लैक स्पॉट में सुधार कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देष दिए गए। द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण के शेष ब्लैक स्पॉटस में सुधारात्मक कार्य को आगामी 3 माह में सुधार कर पूर्ण कर लिया जाए। साथ ही सभी एजेंसियों को निर्देषित किया गया है कि लक्षित समय-सीमा में कार्य योजना बनाकर सुधार कार्य पूर्ण करंे।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि विगत तीन वर्ष की तुलना के आधार पर बताया गया कि विगत वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष सड़क दुर्घटना में मृत्यु एवं घायल होने की संख्या में कमी आई है। सड़क दुर्घटना में हादसों के प्रमुख कारण ओव्हर स्पीडिंग, तेजी एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाना है। बचाव के लिए उन्होंने मुख्य एवं सहायक मार्ग, संगम स्थलों पर दुर्घटना से बचाव के लिए स्टॉपर से जीकजैग लगाकर गति को नियंत्रित किया जा रहा है। दुर्घटना जन्य क्षेत्रों में आवष्यक सुधार कार्य करने के साथ ही ब्लैक स्पॉट में आंकड़ों सहित सूचना पटल एवं संकेतिक बोर्ड लगाया जा रहा है। तेज गति से वाहन चालने वाले पर कार्यवाही करने के लिए कहा है।
हाईवे पेट्रोल वाहनों के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं के नियंत्रण, स्पीड नियंत्रण सड़कों में खड़े वाहनों पर प्रभावी प्रवर्तन की कार्यवाही की जा रही है। यातायात जागरूकता के लिए साप्ताहिक हॉट बाजारों में अंजोर रथ एवं अति दुर्घटना जन्य क्षेत्र सड़क खण्ड एनएच 43 खटंगा थाना दुलदुला से झरगांव थाना जषपुर के मध्य हाईवे पेट्रोलिंग वाहन सचंालित किया जा रहा है। लोगो को जागरूक करने के लिए यातायात जागरूक अभियान चालाया जाएगा। साथ ही पत्थलगांव के ईला चौक में संकेतिक बार्ड सूचना पटल लगाया गया हैं।
मोटरयान अधिनियम के लिए जुलाई 2021 में कुल 359 समंन शुल्क 132400 रुपए की चालानी कार्यवाही की गई है। ड्रायविंग लायसेंस योग्य प्रकरणों में लायसेंस निलंबन की कार्यवाही किया जा रहा है एवं वाहन चालान पर प्रभावी कार्यवाही कर वाहन चेकिंग के दौरान व्यापक प्रचार-प्रसार की जा रही है। वाहनों के चालकों के लिए सीट बेल्ट का उपयोग अनिवार्य है अस्तु प्रभावी प्रवर्तन के साथ अनुपालन सुनिष्चित किया जाएग। साथ ही बिना हेलमेट के वाहन चालाने वालों पर भी कार्यवाही करने के निर्देष दिए।
राष्ट्रीय राजमार्ग 43 कुनकुरी सलियाटोली से शंख लोदाम तक वाहन चालकों की सुगमता हेतु आवष्यकताअनुसार स्पीड लिमिट बोर्ड एवं सूचना पटल लगाए जाने का कार्य प्रगति पर है। बैठक में जानकारी दी गई कि जनवरी 2021 से जुलाई 2021 तक कुल 2119 चालान कर अर्थदण्ड एवं समंन शुल्क 745500 रुपए की कार्यवाही की गर्इ्र है। नगरीय प्रषासन विभाग के के द्वारा यातायात बुथ निर्माण किया गया है। बुथों में यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की जा रही है। साथ ही सड़क पर बैठे पशुओं के सींग एंव गले पर रेडियम पट्टी लगाकर उन्हें सुरक्षित गौठान में रखा जा रहा है।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement