IMG 20220803 WA0216

*अनियमित कर्मचारी महासंघ 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के आह्वान पर 1 सितम्बर से करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन ……*

 

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें महासंघ में कार्यकारिणी का कुछ महत्वपूर्ण दायित्व, सुनील सोनी सर्व शिक्षा अभियान को संगठन मंत्री एवं आशीष तिवारी डीपीआरसी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया साथ ही डॉ कांति प्रधान दंत चिकित्सक को संगठन का संरक्षक बनाया गया
बैठक में नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया गया
अनियमित कर्मचारी महासंघ के सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश जैन ने कहा प्रदेश में लाखों अनियमित कर्मचारी अधिकारी कांग्रेश पार्टी के जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में दिए गए वादे के अनुरूप अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी के नियमितीकरण एवं किसी की छटनी नहीं करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर महासंघ आगामी रणनीति तैयार कर रही है कांग्रेस पार्टी का वादा था 10 दिन में नियमित करने का जो 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ । पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है पिछले 3 विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। अध्यक्ष हीरा लाल भगत ने कहा घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनिया कर दी गई है इससे अनियमित कर्मचारियों में असन्तोष है ।
अतः हमें अपने अधिकारो की पूर्ति हेतु 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के आह्वान पर 1 सितंबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन को साकार कर बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज करनी है ।
इस बैठक में मुख्य रूप से महासंघ के संरक्षक कमल दुबे जिला अध्यक्ष हीरालाल भगत नवनियुक्त संगठन मंत्री सुनील सोनी नवनियुक्त उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, संयोजक मंत्री आशीष यादव , सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, सूर्या साहू, कोषाध्यक्ष नयन बेहरा, जिला सलाहकार जिला प्रवक्ता नीलकमल यादव, दौलत राम , नवल किशोर सिंह , उपाध्यक्ष एवं बड़ी सख्या में सक्रिय कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

-->