Jashpur
*अनियमित कर्मचारी महासंघ 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के आह्वान पर 1 सितम्बर से करेंगे अनिश्चित कालीन आंदोलन ……*
Published
3 years agoon

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ संयुक्त अनियमित कर्मचारी महासंघ का महत्वपूर्ण बैठक आज दिनांक 3 अगस्त 2022 को आयोजित किया गया था जिसमें महासंघ में कार्यकारिणी का कुछ महत्वपूर्ण दायित्व, सुनील सोनी सर्व शिक्षा अभियान को संगठन मंत्री एवं आशीष तिवारी डीपीआरसी को जिला उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया साथ ही डॉ कांति प्रधान दंत चिकित्सक को संगठन का संरक्षक बनाया गया
बैठक में नियमितीकरण की मांग को लेकर आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा किया गया
अनियमित कर्मचारी महासंघ के सरगुजा संभाग के प्रभारी राजेश जैन ने कहा प्रदेश में लाखों अनियमित कर्मचारी अधिकारी कांग्रेश पार्टी के जन घोषणा पत्र के बिंदु क्रमांक 11 एवं 30 में दिए गए वादे के अनुरूप अनियमित संविदा एवं दैनिक वेतन भोगी के नियमितीकरण एवं किसी की छटनी नहीं करने तथा आउटसोर्सिंग बंद करने की मांग को लेकर महासंघ आगामी रणनीति तैयार कर रही है कांग्रेस पार्टी का वादा था 10 दिन में नियमित करने का जो 3 साल में भी पूरा नहीं हुआ । पिछले 3 साल में नियमितीकरण के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट पूरी नहीं हुई है पिछले 3 साल में सरकार कर्मचारियों का डाटा इकट्ठा नहीं कर पाई है पिछले 3 विधानसभा सत्र में मुख्यमंत्री द्वारा नियमितीकरण की बात स्वीकार की गई लेकिन वादा आज भी अधूरा है। अध्यक्ष हीरा लाल भगत ने कहा घोषणा पत्र में छटनी नहीं करने का वादा था लेकिन कई विभागों से छटनिया कर दी गई है इससे अनियमित कर्मचारियों में असन्तोष है ।
अतः हमें अपने अधिकारो की पूर्ति हेतु 4 सूत्रीय मांगों को लेकर महासंघ के आह्वान पर 1 सितंबर से अनिश्चित कालीन आंदोलन को साकार कर बड़ी संख्या में सहभागिता दर्ज करनी है ।
इस बैठक में मुख्य रूप से महासंघ के संरक्षक कमल दुबे जिला अध्यक्ष हीरालाल भगत नवनियुक्त संगठन मंत्री सुनील सोनी नवनियुक्त उपाध्यक्ष आशीष तिवारी, संयोजक मंत्री आशीष यादव , सह कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार गुप्ता, सूर्या साहू, कोषाध्यक्ष नयन बेहरा, जिला सलाहकार जिला प्रवक्ता नीलकमल यादव, दौलत राम , नवल किशोर सिंह , उपाध्यक्ष एवं बड़ी सख्या में सक्रिय कार्यकारी सदस्य उपस्थित रहे।

You may like
ad

a


*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से किया मुलाकात, बस्तर के विकास का रोडमैप सहित प्रदेश के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हुई चर्चा……*
*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
