Connect with us
ad

Chhattisgarh

*Jashpur Breaking : और गहराया बट सावित्री पूजा विवाद,पुलिसिया कार्रवाई से नाराज प्रिया सिंह जूदेव ने की ,राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत करने की घोषणा,पूजा स्थल की शुद्धिकरण के लिए किया जाएगा विशाल सुंदरकांड का आयोजन……….*

Published

on

जशपुरनगर। शहर के नजदीक ग्राम पुरना नगर में बीते सोमवार को बात सावित्री पूजा के दौरान हुई घटना का मामला जल्द ही राष्ट्रीय महिला आयोग के पास पहुँच जाएगा। इस मामले में महिलाओं की गरिमा से ख़िलावा ड़ किये जाने से नाराज नगर पालिका जशपुर की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती प्रियम्वदा सिंह जूदेव ने मामले में अब तक पुलिस द्वारा की गई को खानापूर्ति बताते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन ने आरोपी द्वारा महिलाओं के सम्मान के साथ किये गए खिलवाड़ के विरुद्ध कोई कार्रवाई नही की गई है। इससे यह साबित होता है कि सरकार महिलाओ के सम्मान कल गम्भीरता से नहीं ले रही है। लेकिन,जशपुर,अपनी माँ,बहन और बेटियों के सम्मान के साथ किसी को खिलवाड़ करने की इज्जत नही देगा। उन्होंने कहा कि आज अगर हम ढीले पड़े तो इस तरह की और घटना होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। दरअसल,पुलिस की कार्रवाई से असंतुष्ट पीड़ित महिला और स्थानीय रहवासियों ने शुक्रवार को पुरना नगर में इस मामले को लेकर एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में पीड़ित महिलाओं ने श्रीमती जूदेव को बताया कि आरोपी युवक ने घटना के दौरान बार बार उनकी धार्मिक भावनाओं को तो आहत किया ही,साथ ही उनकी गरिमा को ठेस भी पहुँचाया है।। लेकिन मामले को हल्के में लेते हुए पुलिस ने खानापूर्ति करते हुए,हल्की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर,आरोपी को गिरफ्तार किया है। श्रीमती जूदेव ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटना महिलाओं के सम्मान और स्वाभिमान का अपमान है। किसी भी स्थिति में इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होने पीड़ित महिलाओं की शिकायत पर सहमति जताते हुए कहा कि महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुँचाना,अक्षम्य अपराध है। पुलिस प्रशासन इस मामले को पूरी गम्भीरता से नहीं ले रही है। इस कतई उचित नहीं है। उन्होंने कहा इस मामले को लेकर वे राष्ट्रीय महिला आयोग के पास जाएंगी और छत्तीसगढ़ की राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरण नायक को पत्र लिख कर घटना से अवगत करा कर,उनसे कार्रवाई में सहयोग का अनुरोध करेंगी।
*पागल है तो पागलखाना भेजे,अपराधी है तो जिला से बाहर*
बैठक में पीड़ित महिलाओं ने श्रीमती जूदेव को बताया कि मामले को हल्का करने के लिए कुछ लोग आरोपी नसीम खान को पागल साबित करने में तुले हुए हैं,इस प्रिया सिंह ने भड़कते हुए कहा कि अगर आरोपी पागल है तो उसे यू खुलेआम घूमने की इजाजत किसने दी? उसे पागल खाने क्यो नहीं भेजा गया? वहीं,पीड़ित महिलाओं का कहना था घटना के दौरान आरोपी की हरकत से न तो पागलपन झलक रहा था और न नशे की हालत की। वह पूरी तरह से होश में था। यही कारण है कि वह एक बार भागने के बाद,दोबारा घटना स्थल पर आया और नापाक हरकत को अंजाम दिया। श्रीमती जूदेव ने जोर देकर कहा कि जिले की सद्भावना पूर्ण माहौल को बिगाड़ने वाले इस आरोपी को जशपुर जिले से बाहर निकाला जाना चाहिए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो महिलाएं,फिर सड़क में उतरने से पीछे नहीं हटेगी।
*शुद्धिकरण के लिए सुंदरकांड का होगा आयोजन*
इस बैठक में मंगलवार को बट सावित्री पूजा स्थल के शुद्धिकरण करने का निर्णय किया गया है। मंगलवार को बरगद पेड़ की शुद्धिकरण के लिए सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। इसमे पुरना नगर सहित आसपास के गांव के श्रदालु जुटेंगे। श्रीमती जूदेव ने इस कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग देने का भरोसा दिया है।

Advertisement

RO NO- 12884/2

RO- 12884/2

RO-12884/2

Demo ad

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*