Jashpur
*नवरात्रि के आठवें दिन भी जशपुर गरबा महोत्सव हुआ धूमधाम से, खाटू श्याम के भजनों पर गरबा करने वाले झूमते हुए लिया माता का आशीर्वाद, श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सत्य सनातन धर्म की पहचान है- विजय आदित्य सिंह जूदेव*
Published
5 months agoon

*जशपुरनगर 11 अक्टूबर 2024/* श्री बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा आयोजित जशपुर गरबा महोत्सव नवरात्रि के आठवें दिन जोर-शोर से हुआ। गरबा के दौरान समस्त जशपुर वासी खाटू श्याम के भजनों पर गरबा किया और झूम के खाटू श्याम और माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।
नवरात्रि के आठवें दिवस में मुख्य अतिथि के तौर पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह ने दीप प्रज्वलन किया। इसके साथ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि में श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव, श्री अभय सोनी, श्री नितिन राय और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
विदित हो कि श्री बालाजी जन कल्याण समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी जशपुर गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जा रहा है। इस अवसर पर नवरात्र के आठवें दिन अष्टमी की रात को गरबा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें जशपुर वासी गरबा करने वाले खाटू श्याम के भजनों पर झूम रहे थे और साथ ही माता शेरावाली के भजनों पर भी झूम रहे थे। नवरात्र का उत्सव पूरे चरम पर है जशपुर दशहरा ऐतिहासिक जशपुर दशहरा माना जाता है। इसी क्रम में गरबा डांडिया का प्रोग्राम होने से यह दशहरा और भी अच्छा हो जाता है जिसमें जशपुर शहर के लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से भी आकर के लोग गरबा डांडिया का प्रोग्राम में शामिल होते हैं।
श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम विगत 20 वर्षों से लगातार जारी है यह कार्यक्रम सबसे पहले जशपुर में श्री बालाजी मंदिर में श्री बालाजी जनकल्याण समिति द्वारा ही कराया जा रहा था जो आज बढ़कर इतना भव्य रूप ले चुका है, जिसमें साल भर से जशपुरवासी इस कार्यक्रम के इंतजार करते हैं।
जशपुर गरबा महोत्सव में शामिल होने आए श्री विजय आदित्य सिंह जूदेव ने कहा कि यह कार्यक्रम सत्य सनातन धर्म की पहचान है और इस संस्कृति को बचा कर रखना है। पूरे जशपुर वासी इसमें जुड़ते हैं ये गर्व की बात है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर ने कहा की गुजराज के इस गरबा नृत्य को जशपुर में देख कर बहुत प्रसन्नता हो रही है।
नरेश नंदे ने कहा की कुमार साहब ने भी श्री बालाजी जनकल्याण समिति के कार्यक्रम की तारीफ की थी और कहा था की श्री बालाजी जनकल्याण समिति जशपुर की शान है। इन सब आयोजन को बचा कर रखना है।
गरबा महोत्सव में कार्यक्रम के प्रायोजक श्री राजकुमार अग्रवाल, श्री महेंद्र अग्रवाल, श्री शक्ति सिंह, श्री गोपाल ऑटो, वंसराज बाउंड्रीवाल से मनोज गुप्ता, श्री प्रशांत गुप्ता और समस्त प्रशासन की टीम उपस्थित थे।
You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
