*JASHPUR NEWS:-निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित,सुप्रसिद्ध चिकित्सक करेंगे विभिन्न बीमारियों का उपचार,आँखों के मरीजों को निःशुल्क चश्मा वितरित..!*

जशपुरनगर:-अघोर परिषद ट्रस्ट नारायणपुर जशपुरनगर द्वारा आगामी दिनाँक 27.08.2023, दिन- रविवार को जन सेवा अभेद आश्रम चिटकवाईन में एक वृहद निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

इस चिकित्सा शिविर में अनेक रोगों के सुप्रसिद्ध चिकित्सक उपलब्ध रहेगें । शिविर में मरीजों के नेत्र परीक्षण की भी व्यवस्था रहेगी तथा आवश्यकतानुसार मरीजों को पावर वाले चश्में वितरित किए जाएंगे ।

दिनाँक 27.08.2023, दिन- रविवार स्थान:- जन सेवा अभेद आश्रम चिटकवाईन नारायणपुर कुनकुरी जशपुर, जिला- जशपुर (छ.ग.) समय:- प्रात: 10.30 बजे से सायं 5.00 बजे तक रहेगी।
इस चिकित्सा शिविर का आयोजन सौजन्य से अघोर परिषद ट्रस्ट नारायणपुर एवं बाबा भगवान राम ट्रस्ट “ब्रह्मनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम जशपुरनगर (छ.ग.) द्वारा किया जा रहा है।

अपना पंजीयन के लिये आप इन नबरों पर सम्पर्क कर शिविर में भाग ले सकते है।
8120250334, 8770558512, 9591540734, 8839182218, 8319268178

-->