Crime
*नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस का प्रहार, लगभग 45 लाख रु का 1क्विंटल 26 किलो गांजा किया जप्त, दस दिन पहले भी जशपुर पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर तपकरा में पकड़ा था एक क्विंटल गांजा*
Published
2 weeks agoon

जशपुरनगर। दिनांक 02.02.25 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था, कि इसी दौरान कुनकुरी पुलिस द्वारा नेशनल हाईवे में वाहन चेकिंग की जा रही थी, कि तभी एक मोटर साइकल हीरो डिलक्स क्रमांक MP 38 ZB 9254 जिसके पीछे एक बड़ा सा बंडल नुमा कंबल बांध कर रखा गया था, जो देखने में फेरी वाला जैसे लग रहा था, पुलिस को संदेह होने पर जब मोटर साइकल चालक से पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम जितेंद्र सिंह, निवासी भोपाल मध्यप्रदेश का होना बताया, व चतरा झारखंड जाने की बात कही, जब मोटर साइकल में बंधे सामान के बारे में पूछा गया, तो वह घबराकर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे पुलिस के द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर पकड़ लिया गया। जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी ली गई तो उसमे टीन के डब्बे में भूरे रंग की प्लास्टिक टेप से लिपटा 24 नग पैकेट मिला, जिसका वजन 53 किलो था, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 19 लाख के लगभग है,। पुलिस के पूछताछ में आरोपी जितेंद्र ने बताया कि उसके साथ एक और व्यक्ति भवानी सिंह भी मोटर साइकल से गांजा लेकर आ रहा है, व नारायणपुर की ओर गया है,।
जिसके बारे में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराते हुए तत्काल थाना नारायणपुर को सूचित कर दूसरे आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। थाना नारायणपुर पुलिस द्वारा सूचना पर तत्काल रानिकोंबो में नाकेबंदी कर वाहनों की बारीकी से जांच की जा रही थी कि तभी बनकोम्बो की ओर से संदिग्ध काले रंग का मोटर साइकल आता दिखाई दिया, जिसके पीछे सीट पर कंबल का गट्टा बंधा हुआ था, जो की पुलिस को देखकर वापस भागने लगा, जिसे नारायणपुर पुलिस द्वारा तत्काल घेरा बंदी कर कब्जे में लिया गया, संदिग्ध से पूछताछ पर अपना नाम भवानी पवार पिता गुलाब पवार उम्र 26 वर्ष निवासी सामुनिया, थाना हरण गांव जिला देवास (मध्यप्रदेश) का होना बताया, जब मोटर साइकल में बंधे सामान की तलाशी लेने पर उसमे टीन के ट्रे नुमा सांचे में भूरे रंग के टेप से लिपटा हुआ नग 30 नग मादक पदार्थ गांजा का पैकेट मिला, जिसका वजन 73 किलो है, जिसकी बाजार में कीमत लगभग 26 लाख रुपए के करीब है।
इस प्रकार पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के कब्जे से 54 पैकेट लगभग 45 लाख रु का 01 क्विंटल 26 किलो मादक पदार्थ गांजा को जप्त कर लिया गया है साथ ही तस्करी में उपयोग किया गया दो नग मोटर साइकल को भी जप्त किया गया है।
दोनों आरोपियों क्रमशः जितेंद्र सिंह पिता अनार सिंह उम्र 34 वर्ष निवासी इमालिया स्वरूप थाना बरेसिया जिला भोपाल (मध्यप्रदेश)*
*2. भवानी पवार पिता गुलाब पवार उम्र 26 वर्ष निवासी सामुनिया, थाना हरण गांव जिला देवास (मध्यप्रदेश) के विरुद्ध थाना कुनकुरी व थाना नारायणपुर में 20(B) एन डी पी एस एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
उल्लेखनीय है कि दस दिन पहले मुखबीर की सूचना पर जशपुर पुलिस द्वारा तपकरा थाने क्षेत्र में उड़ीसा से स्विफ्ट कार में गांजा लेकर आ रहे तस्करों से 01 क्विंटल गांजा को जप्त किया था।
आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मादक पदार्थ गांजा की बरामदगी में थाना प्रभारी कुनकुरी उप निरीक्षक श्री सुनील सिंह, थाना प्रभारी नारायणपुर उप निरीक्षक श्री श्री सतीश सोनवानी, उप निरीक्षक श्री संतोष तिवारी, प्रधान आरक्षक ढालेश्वर राम, आरक्षक नंदलाल यादव, सुरेंद्र माली, ओमप्रकाश, निरोज कुजूर, जितेंद्र गुप्ता, अजय श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री शशि मोहन सिंह ने उक्त मामले में बताया कि पिछले एक महीने में जशपुर पुलिस के द्वारा चार प्रकरणों में ढाई क्विंटल गांजा पकड़ा गया है। नशे के सौदागरों के खिलाफ जशपुर पुलिस ने अभियान छेड़ा है। मुखबिरी तंत्र को और मजबूत किया जा रहा है।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
