Jashpur
*राममय हुआ जशपुरांचल,घर आये प्रभु श्रीराम,कहीं हनुमान चालीसा तो कहीं अखंड रामायण पाठ कलश यात्रा के साथ जगह-जगह भव्य भंडारे का आयोजन,रैली निकालकर जय श्रीराम के जयघोष..!*
Published
8 months agoon
जशपुर:-इतिहास के सुनहरे अक्षरों में दर्ज हुआ 22 जनवरी 2024 का दिन भारतवर्ष के साथ ही पूरे जशपुरांचल भर हर घर और मंदिरों में हुआ भव्य पुजा अर्चना के साथ विशाल भंडारे का आयोजन.अतिशबाजी के साथ जयश्रीराम के जयघोष से गुंजयमान हुआ पुरा जिला!
जशपुरनगर के कलिया ग्राम में कलश यात्रा निकाली गई जो हनुमान मंदिर से कलिया होते हुये बनखेता सिहारडांड तक पहुँची और हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन के साथ भंडारे का आयोजन किया गया।
आयोजनकर्ता कलिया उपसरपंच मूलचन्द शर्मा, बुंटंगा उपसरपंच राकेश शर्मा, पंच सत्यवान यादव, डमरू यादव, लोकनाथ यादव, सुशिल भगत, प्रीतम यादव, अनूप पिल्ले, अर्जुन नागदेव, मोहन चौहान, कैलाश यादव, उपेंद्र यादव,अजयदान टोप्पो, सिंधु सिंह, संजय भगत, सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी शामिल रहे।
इसी तरह धर्म नगरी कोतबा में भी श्रीराम लला के भव्य झांकी के साथ साथ कारगिल चौक हनुमान मंदिर में रामायण पाठ और भंडारे का आयोजन किया गया।नगर के रायगढिया चौक के हनुमान मंदिर में भी साज सज्जा के साथ भव्य भंडारे का आयोजन किया गया था.
नगर के राममंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर भंडारे का साथ ही रैली निकालकर नगर भ्रमण किया गया इस दौरान जयश्रीराम के जयघोष से नगर गुंजयमान रहा.खूब अतिशबाजी के साथ प्रभु श्रीराम के गगन भेदी नारे लगाये गये!