जशपुरनगर। गम्हरिया निवासी छात्रा आकांक्षा रानी का चयन बीसीसीआई वनडे ट्राफी में स्टेट की टीम से हुआ है। वह ग्वालियर में होने वाले मैच में स्टेट की ओर से खेलेगी। इस टीम की पहली टक्कर मुंबई की टीम से होने वाली है। आकांक्षा के इस मुकाम पर पहुंचने पर शहर के समाजसेवी अभय सोनी ने खुशी जाहिर करते हुए उसका हौसला बढ़ाने दस हजार का बेट गिफ्ट में दिया है।
आकांक्षा संत जेवियर्स स्कूल की छात्रा है। आकांक्षा अपने परिवार के साथ ग्राम इचकेला में रहती है। वह इचकेला के ग्राउंड में ही रोजाना प्रैक्टिस करती है। आकांक्षा के पिता ने बताया कि आकांक्षा ने अपनी क्रिकेट खेलते हुए वीडियो बीसीसीआई को भेजा था। जिसे देखने के बाद बीसीसीआई की ओर से रिप्लाई आया था और बेहतर प्रदर्शन की शुभकामना दी गई थी। इसके बाद स्कूल क्रिकेट के कोच अनिल श्रीवास्तव ने आकांक्षा का नाम आगे बढ़ाया। आकांक्षा के प्रदर्शन को देखते हुए उसका चयन बीसीसीआई वनडे ट्रॉफी के लिए स्टेट की टीम में किया गया है। इस मैच में खेलने के लिए आकांक्षा के पास अच्छी क्वालिटी का बैट नहीं था। जिसपर शहर के अभय सोनी ने इस कमी को पूरा करते हुए उसे बैट गिफ्ट किया। उन्होंने कहा कि खेल प्रतिभाओं के आगे बढ़ने में कभी भी आर्थिक समस्या आड़े नहीं आएगी।