Jashpur
*जीवन झरना विकास संस्था ने ज्ञान का दीपक जलाना है,बाल विवाह मिटाना है का ग्रामों में चला रहे जागरूकता अभियान।*
Published
8 months agoon
बागबहार -: मंगलवार को जीवन झरना विकास संस्था कांसाबेल के द्वारा ग्राम पंचायत बागबहार के परहाटोली में बाल विवाह रोकथाम पर जागरूकता कार्यक्रम रखा गया।
कार्यक्रम में बाल एवं किशोरी समिति के सदस्य एवं मितानिन रत्नी पैंकरा,वार्ड पंच शशिकला तथा गांव कि महिलाएं, संस्था के ब्लॉक कोर्डिनेट प्रतिमा शर्मा, दीपिका प्रजा उपस्थित रहे, जिसमें बाल एवं किशोरी समिति के सदस्यों द्वारा बाल विवाह से संबंधित नारा लगाते हुए ज्ञान का दीपक जलाना है,बाल विवाह मिटाना है” बनाया गया तथा सभी मिलकर दीवाल लेखन कर जन जागरूकता किया गया,तत्पश्चात सभी की उपस्थिति में बच्चों द्वारा बाल विवाह रोकथाम सम्बन्धित रैली निकाली गई,रैली के बाद बच्चों को बाल विवाह क्या है बाल विवाह के दुष्परिणाम व कानूनी प्रक्रिया क्या है इस बारे में जानकारी दी गई,तथा बाल विवाह रोकथाम पर उपस्थित लोगों को गाना गा कर सुनाया गया। उपस्थित लोगो सहित बच्चों ने यह निर्णय लिया कि हम अपने गांव में या स्वयं के साथ बाल विवाह नहीं होने देंगे अगर हुआ तो गांव के सरपंच,मितानिन दीदी,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, स्कूल शिक्षक, पुलिस, जीवन झरना संस्था एवं चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 पर फोन के माध्यम से बाल विवाह को रोकेंगे। अंत में उपस्थित ग्रामीणों ने बाल विवाह कराने या करने वाले के खिलाफ जेल की हवा खाने को तैयार रहे का संदेश देते हुए का नारा लगाया गया,तद्पश्चात कार्यक्रम को समापन किया गया।