Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*जिला पंचायत जशपुर के सीईओ जितेंद्र यादव ने बेहतर भविष्य के लिए मॉडल स्कूल और प्रयास के बच्चों को दिया मार्गदर्शन*

Published

on

1659351747395

*जशपुरनगर।* सोमवार को जिला पंचायत जशपुर के सीईओ जितेंद्र यादव ने शहर के समीप स्थित शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, डोड़काचौरा के प्रांगण में बच्चों को कैरियर मार्गदर्शन दिया। इस सत्र में शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय , जशपुरनगर और शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय, जशपुरनगर के कक्षा 9वीं से 12 वीं तक के सभी विद्यार्थी, सुश्री कमला केरकेट्टा, प्राचार्य एवं दोनों विद्यालयों के सभी शिक्षक शामिल हुए।
विद्यार्थियों को विभिन्न कैरियर विकल्पों की जानकारी देते हुए श्री यादव ने कहा कि सभी बच्चों के अंदर समान क्षमता होती है, ना किसी में कम और न किसी में ज्यादा। टोक्यो ओलंपिक में जेवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा का उदाहरण देते हुए उन्होंने समझाया कि जो बच्चे अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए डिवोशन, डिसिप्लीन और डेडीकेशन के साथ तैयारी करते हैं, उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है और वो अपने जीवन में सफल होते हैं। घरों में परिवार के साथ रहकर तैयारी करने की तुलना में छात्रावास का वातावरण एक बेहतर विकल्प है, जो भाग्यशाली लोगों को ही मिलता है। इसलिए आप अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए आगे बढ़िए। विषय से संबंधित किसी भी तरह की समस्या होने पर अपने शिक्षक से जब आवश्यक्ता पड़े, बिना किसी संकोच के मार्गदर्शन लीजीए।
श्री यादव ने विद्यार्थियों को उदाहरण देकर यह भी समझाया कि समय प्रबंधन कैसे करें और अध्ययन के लिए विषयों के चयन का प्रतिदिन क्रम किस तरह बनाना चाहिए। कुछ छात्र उन्हें कठिन लगने वाले विषयों के अध्ययन का क्रम सबसे अंत में रखते हैं। यह देखा गया है कि ऐसे छात्रों के अंदर यह प्रवृत्ति बन जाती है कि वो अपने जीवन की कठिन समस्याओं को अपनी प्राथमिकता के सबसे अंत में रखते हैं। इसलिए कठिन विषयों से बिलकुल भी डरना नहीं चाहिए, जो विषय आपके लिए कठिन हों, वो दूसरों के लिए सरल हो सकते हैं। डर का सामना कीजिए, कठिन विषयों को हल कीजिए और इसकी आदत बनाइए जो सफल जीवन के लिए बेहद जरुरी है। जिस तरह प्याज की परत एक के बाद दूसरी परत खुलती जाती है, उसी तरह से जीवन में प्रतिदिन एक नया अवसर मिलता है।
लिजार्ड सिंड्रोम के बारे में बताते हुए श्री यादव ने विद्यार्थियों से कहा कि यदि आवश्यक हो तो मोबाइल पर दिन में एक या अधिकतम दो बार नोटिफिकेशन, जानकारियां देख लें, परंतु दिन भर उसमें लगे न रहें। यह सोचना कि मोबाइल पर मिलने वाली हर जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचे, ठीक नहीं है। मोबाइल का उपयोग कुछ दिनों के लिए बंद करके देखिए, आपको समझ आ जाएगा कि मोबाइल पर मिलने वाली जानकारियां आप तक नहीं पहुंचने के बावजूद दुनिया पहले की तरह ही चल रही है। अपने बारे में बताते हुए श्री यादव ने कहा कि पढ़ाई के दौरान उनके पास बटन वाला मोबाइल था और वो आज भी कई सोशल मीडीया के प्लेटफार्म से दूर हैं।
श्री यादव ने अध्ययन के दौरान एकाग्रता बनाए रखने के कई विकल्प बच्चों को बताते हुए विद्यालय में अध्ययन-अध्यापन के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए योग और मेडिटेशन सत्र आयोजित करने के लाभ भी बताए। विषय की बेहतर समझ बनाने, नोट्स तैयार करने और उन्हें याद रखने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने काॅन्फिडेन्स और ओवर काॅन्फिडेन्स में अंतर उदाहरण के साथ स्पष्ट किया। सत्र के अंत में उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से उनकी समस्याओं के संबंध में चर्चा की और उनके निराकरण के उपाय बताए।

Advertisement

RO-12884/2

RO- 12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh3 weeks ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement