Connect with us
ad

Jashpur

*अंतर्मन की आवाज सुनें,आत्मदेवता को जागृत करें,दिव्यता से जुड़ने का माध्यम यज्ञ एवं गायत्री- डॉ चिन्मय पंड्या, यज्ञ समिति ने श्रद्धेय डॉ चिन्मय पंड्या को पगड़ी पहनाकर किया सम्मानित, सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा पर तिरंगे के साथ युग निर्माण योजना की पताका फहराकर यज्ञ का शुभारंभ*

Published

on

IMG 20250104 WA0027

जशपुर/कोतबा,04 जनवरी 2025

छत्तीसगढ़ प्रवास के दौरान कोतबा में आयोजित 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के द्वितीय दिवस देवपूजन कार्यक्रम में देव संस्कृति विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. चिन्मय पंड्या का आगमन धर्मनगरी कोतबा में हुआ।इस अवसर पर कोतबा नगरवासियों ने पूरे उत्साह के साथ उनका स्वागत अभिनंदन किया।यज्ञ आयोजन के द्वितीय दिवस देव आवाहन,तत्ववेदी, सर्वतोभद्र,सप्तऋषि पूजन के साथ यज्ञाग्नि प्रवेश उपरांत यज्ञ भगवान को गायत्री मंत्र की आहुतियां समर्पित की गईं।

डॉ चिन्मय पंड्या के आगमन पर गायत्री महायज्ञ समिति के अध्यक्ष बसंत गुप्ता,प्रकाश यादव,उमाशंकर भगत, सवित निखाड़े,महेश अग्रवाल,डीआर चौहान समेत गायत्री परिजनों ने पगड़ी पहनाकर उन्हें सम्मानित किया।इस अवसर पर गुरुसत्ता के रुप में स्थापित सजल श्रद्धा प्रखर प्रज्ञा पर श्री पंड्या ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ युग निर्माण की पताका फहराते हुए पूजन अर्चन किया।
उक्त कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारे डॉ चिन्मय पंड्या के मुखारविंद से ज्ञान गंगा प्रवाहित हुई।श्री पंड्या ने यज्ञशाला में उपस्थित श्रद्धालुओं से भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के महान मूल्यों पर आधारित अपने विचार साझा किए।उन्होंने गायत्री माहात्म्य का वर्णन किया और गायत्री महामंत्र की महिमा बताई।

श्री पंड्या ने बताया कि जीवन में सौभाग्य एक बार आता है।ऐसा समय जब आता है तो हम श्रेष्ठता से जुड़ते हैं,श्रेष्ठ लोगों के सान्निध्य में आते हैं,श्रेष्ठ कर्म करने की ओर अग्रसर होते हैं।हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें परम पूज्य गुरुदेव पंडित श्री राम शर्मा आचार्य एवं माता भगवती देवी शर्मा के माध्यम से मां गायत्री से जुड़ने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।इस यज्ञ आयोजन में पधारे श्रद्धालुओं से उन्होंने कहा कि जो भी परिजन यहां पहुंचे हैं वे परम सौभाग्यशाली हैं जिन्हें जीवन में परिवर्तन का अवसर मिला है।उन्होंने गुरु और गायत्री से जुड़ने पर जीवन में बड़े परिवर्तन की बात कही।विचारों में परिवर्तन के माध्यम से ही व्यक्तित्व निखरता है।जिसके बाद राष्ट्र निर्माण का मार्ग प्रशस्त होता है।जिस शक्ति से जुड़ने का मौका हमें मिला वह विरलों को मिलता है।गुरु हमारे जीवन में सुधार के लिए संकट लाते हैं और उबारने का काम भी वही करते हैं।आज इस यज्ञ के माध्यम से हमारे जीवन में देवत्व की संभावना जगी है हम यहां शामिल हुए हैं तो यह गुरु की प्रेरणा है जिसे शिरोधार्य करते हुए हमें विश्व कल्याण की कामना के साथ मनुष्य में देवत्व का उदय करते हुए इस धरती को स्वर्ग बनाने की दिशा में कार्य करना है।

अपने अंदर के देवत्व को जगाएं – श्री पंड्या
श्री पंड्या ने कहा कि हमारे भीतर के देवता जाग गए तो हममें देने का भाव जागृत होता है।असली देवता वे हैं जो समाज के कल्याण के लिए अपना श्रम दें,समय दें। आज यहां से संकल्प लेकर जाएं कि हम अपने अंदर के देवत्व को जगाएंगे और सतत समाज को सद्ज्ञान,सत्कर्म के साथ खुशियां बांटेंगे,संस्कारों को जागृत करेंगे।यज्ञ में उपस्थित परिजनों का यह कर्तव्य है कि वे ज्ञान के इस दिव्य प्रकाश को घर-घर और जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास करें और अपने जीवन की सार्थकता सिद्ध करें।

स्वागत विदाई के क्रम में डॉ. पंड्या ने उपस्थित विशिष्ट गायत्री परिजनों और छत्तीसगढ़ राज्य के जन प्रतिनिधियों को परम पुज्य गुरुदेव का साहित्य और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Advertisement

ad

a

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh6 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*