Jashpur
*तहसीलदार कार्यालय से तारीख पर तारीख मिलने से नाराज 75 वर्षीय बुजुर्ग की सुनिये व्यथा, ऋण पुस्तिका गुम होने पर तहसील कार्यालय का पांच महीने से चक्कर काट रहा बुजुर्ग फिर भी नही बन रहा…पढिये इस न्यायालय में छोटे छोटे कार्यों में कैसे ग्रामीण होते हैं परेशान!*
Published
4 months agoon
जशपुर/सन्ना:- जशपुर जिले के तहसील कार्यालय सन्ना से खबर निकल कर आ रही है जहां बताया जा रहा है कि छोटे छोटे कार्यों के लिए भी क्षेत्र के ग्रामीणों को महीनों महीनों तक तहसील कार्यालय का चक्कर काटना पड़ता है।ऐसा ही एक मामला सन्ना तहसील के अंतर्गत चेपराकोना गांव के लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग रामेश्वर यादव पिता कलहा के द्वारा मीडिया के सामने बताया गया है और अपना कार्य करवाने का निवेदन किया गया है।बुजुर्ग रामेश्वर यादव ने बताया कि उसके द्वारा लगभग पांच महिने पहले तहसील कार्यालय सन्ना में उसका गुम हो गया ऋण पुस्तिका का द्वितीय प्रति पर्चा बनवाने हेतु आवेदन दिया गया है परन्तु उसे पांच महीने से कभी साहब नहीं हैं तो कभी बाबू नही हैं कह कर दौड़ाया जा रहा है बुजुर्ग ने बताया कि उसे ऋण पुस्तिका की बहुत जरूरत है और जितने कजगात का न्यायालय के द्वारा मांग किया गया उन सभी कागजात और साक्ष्य पेश करने के बावजूद सिर्फ और सिर्फ उसे तारीख पर तारीख दिया जा रहा है जिससे वो काफी परेशान है।बुजुर्ग ने बताया कि वह बार बार तहसील कार्यालय आने में असमर्थ है और मीडिया के सामने अपनी पीड़ा बताते बताते मीडिया और नेताओं से पर्चा बनवाने हेतु निवेदन भी किया गया।
आपको बता दें कि पूर्व में भी इसी तहसील कार्यालय सन्ना से ग्रामीणों का शिकायत आया था कि छोटे छोटे जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने जैसे कार्यों हेतु ग्रामीणों को 5-6माह तक दौड़ना पड़ता है।वहीं फिर इस तरह का खबर निकल कर जशपुर जिले से आना चिंतनीय विषय है।आपको बता दें कि सरकार और उच्च न्यायालय का आदेश है कि छोटे छोटे मामलों को एक महीने के अंदर समाप्त किया जाये और ग्रामीणों के लिए प्रक्रिया को आसान किया जाए।