Jashpur
*कैंपस में एक साथ नौ रूपों में प्रकट हुईं मां दुर्गा, जीवंत हुआ महिषासुर मर्दन का प्रसंग, डीपीएस प्रायमरी(बालाजी) में गरबा की धूम…*
Published
4 months agoon

जशपुरनगर। पूरे शहर में शारदीय नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है। इसी अवसर पर मंगलवार को यहां के डीपीएस प्रायमरी (बालाजी) कैंपस में गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया। इसमें विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों ने सहभागिता की। पूरा परिसर मां जगदम्बा की आराधना में डूबा रहा। कार्यक्रम में मां भवानी की भक्ति गीतों पर ही आधारित रहा। प्रतिभागियों ने धार्मिक भजनों पर गरबा नृत्य के माध्यम से मां अम्बे की अराधना की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूल में मां दुर्गा के नौ रूपों की झलक दिखी। विद्यालय में आयोजित नवरात्रि महोत्सव में प्राइमरी सेक्सन के नन्हें – मुन्हें बच्चों ने मां दुर्गा के विभिन्न रूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्मचारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी और मां सिद्धिदात्री का भावपूर्ण प्रदर्शन किया।
*बच्चों को संस्कार और राष्ट्रीयता से जोड़ने की पहल*
इस मौके पर स्कूल के एमडी ओमप्रकाश सिन्हा ने कहा कि स्कूल में पढ़ाई और हर प्रकार का गाइडेंस देकर बच्चों के उज्जवल भविष्य का निर्माण किया जा रहा है। साथ ही छात्र-छात्राओं को धर्म, संस्कृति, संस्कार और राष्ट्रीयता से जोड़ने के लिए इस प्रकार के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गरबा की साधना से मां जगदम्बे की आरधना करना अत्यंत सुखद है। कार्यक्रम में डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, प्रिंसिपल जयंती सिन्हा भी उपस्थित रहीं।
*बालाजी जनकल्याण समिति का रहा सहयोग*
शहर में वृहद स्तर पर गरबा महोत्सव का आयोजन करने वाली बालाजी जनकल्याण समिति के कलाकारों और पदाधिकारियों ने स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में अपना भरपूर सहयोग किया। जिसके लिए प्राचार्य जयंती सिन्हा ने समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।

You may like
ad

a


*एक साथ कई नन्हे बच्चे मेले में दिखे तो दुकानदार रह गए भौंचक, जब असलियत पता चली तो ये था पूरा माजरा…..*

*डीपीएस बालाजी में मातृ-पितृ दिवस तो डीपीएस हायर सेकेंडरी में फादर्स डे मनाकर दिया गया संदेश, माता-पिता का प्यार जीवन में कितना महत्वपूर्ण, रोचक खेलों से अभिभावक हुए रोमांचित…*

*Breaking News jashpur:-बीडीसी प्रत्यासी के बेटे की दबंगई,अपने बचे पैसे को मांगने गये युवक को बंधक बनाकर 4 घंटों तक बेदम पीटा, पीड़ित अस्पताल में भर्ती,शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस..!*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
