Jashpur
*मनोरा:- सिंगल स्टार एवं डबल स्टार स्कूलों के गुणवत्ता पर सुधार और अपग्रेड करने हेतु यूनिसेफ वर्ल्ड विजन से एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित, शालाओं में सुविधाओ पर नोडल शिक्षकों को दिया प्रशिक्षण*
Published
3 years agoon
जशपुर जिले के मनोरा ब्लॉक में कलेक्टर महोदय कावरे के निर्देशानुसार शालाओं में जल एवं स्वच्छता विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विकासखंड मनोरा के चिन्हांकित 48 स्कूलों में से सिंगल स्टार एवं डबल स्टार स्कूलों के गुणवत्ता पर सुधार और अपग्रेड करने हेतु यूनिसेफ वर्ल्ड विजन से जिला फेसिलेटर रुकसाना खातून द्वारा निम्न महत्व पूर्ण विषयों पर जानकारियां दी गई।
*इन पांच बिंदुओं पर चर्चा*
1 जल – शालाओं में सुरक्षित विश्वसनीय पेय जल की उपलब्धता पर चर्चा किया गया।
2 शौचालय – शालाओं में बुनियादी शौचालय की उपलब्धता एवम् उनके उपयोग ।
3 हाथ धुलाई – स्वक्षता एवम् साबुन से हाथ धुलाई से सम्बन्धित ।
4 संचालन एवम् रखरखाव
5 व्यवहार परिवर्तन एवम् क्षमता निर्माण से संबंधित सभी विषयों पर विस्तृत रूप से कार्यशाला में जानकारियां दी गई।
कार्यशाला में विकास खंड स्रोत समन्वयक तरुण पटेल ने कहा कि स्कूल में बच्चे काफी समय बिताते हैं इसलिए इसमें दो मत नहीं है कि स्कूल का वातावरण उनके स्वास्थ्य और शिक्षा के निरंतरता में बड़ी भूमिका निभाता है। जिला परियोजना कार्यालय से सहायक कार्यक्रम समन्वयक एस.आर.पटेल द्वारा उपस्थित समस्त नोडल टीचर्स से अपने शालाओं के गुणवत्ता सुधार लाने के लिए और अपग्रेड करने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए प्रोत्साहित किया गया।