Election
*मोदी की गारंटी, विष्णुदेव साय का सुशासन एवं मैदान में भाजपा कार्यकर्ता की सक्रियता, रायगढ़ लोकसभा सीट पर रिकार्ड तोड़ जीत दर्ज करेगी- गोमती साय*
Published
6 months agoon
जशपुरनगर। रायगढ़ लोकसभा संयोजक, रायगढ़ लोकसभा पूर्व सांसद, पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने तमनार में आयोजित लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा के देवतुल्य कार्यकर्तागण क्षेत्र में आपकी सक्रियता, देश भर में मोदी की गारंटी एवं राज्य में विष्णुदेव साय का सुशासन निश्चित ही रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा को रिकॉर्ड तोड़ मतों से विजय दिलाएगी। आप लोगो की मेहनत मोदी को मजबूती प्रदान करेगा। हम सब लोग मिलकर इस बार मोदी जी को छत्तीसगढ़ की ग्यारह की ग्यारह सीट का उपहार देंगे।
सम्मेलन में रायगढ़ लोकसभा प्रभारी एवं लुंड्रा विधायक प्रबोध मिंज, रायगढ़ लोकसभा सहप्रभारी गिरधर गुप्ता, राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, पूर्व विधायक शिवशंकर पैकरा, पूर्व विधायक सत्यानंद राठिया, पूर्व विधायक सुनीति राठिया, सतीश बेहरा, गोकुल पटनायक, शांता साय, मनीष शर्मा, लक्ष्मी कांत जोशी गीतांजलि पटनायक, विनायक पटनायक, अरुण राय, जतिन साव, ललित यादव, बंशी चौधरी, पारेश्वर प्रधान, सहोद्धा राठिया, सुषमा खलखो और सविता राठिया सहित तमनार क्षेत्र के भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।