Chhattisgarh
*लापरवाही:– सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार की लेटलतीफी से लोगों को बारिश में नहीं मिलेगी राहत, विभाग ने थमाया नोटिस कहा अनुबंध के आधार पर की जाएगी कार्यवाही.……………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर,दोकड़ा। लोक निर्माण विभाग के अफसरों की लापरवाही का खामियाजा अब यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है।अफसरों को अनदेखी का फायदा उठाते हुए ठेकेदार का निर्माण कार्य में मनमानी कर रहे हैं,समय पर सड़कों का निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है,जिसके कारण राहगीरों को आवाजाही में दिक्कत का सामना का करना पड़ रहा है।यह पूरा मामला जिले के कांसाबेल तहसील की है जहां पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 43 बंदरचुवा से दोकड़ा से फरसाबहार तहसील मुख्यालय पहुंच मार्ग की है,जहां दो वर्ष बीत जाने के वावजूद इस सड़क का निर्माण कार्य ठेकेदार पूरा नहीं कर पाया है। गौरतलब है की बदरचुवा से फरसाबहार मार्ग की कुल लंबाई 21 किलोमीटर है जिसकी अनुमानित 34 करोड़ रुपए की लागत से इस मार्ग का डामरीकरण कार्य किया जा रहा है,लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़को में कहीं गिट्टी बिछाकर छोड़ दिया गया है,तो कहीं मिट्टी भर कर,इस सड़क का निर्माण विभाग के अफसर बारिश से पहले नही करवा पाएंगे,और हफ्ते भर में बारिश शुरू होगी,लोगों को कीचड़ और गड्ढों वाली सड़क पर जोखिम लेकर चलना होगा,ठेकेदार द्वारा इस सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी के चलते इस बारिश में लोगों को राहत नहीं मिलेगी,जिससे क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही है।इस पूरे मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग पत्थलगांव के ईई टी आर जांगड़े ने बताया की इस सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार द्वारा लेटलतीफी करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है,समय सीमा में पूर्ण नहीं करने की स्थिति में बरसात के बाद वर्तमान ठेकेदार को निलंबित कर पुनः टेंडर प्रक्रिया जारी कर दूसरे ठेकेदार से निर्माण कार्य कराया जाएगा,वही विभाग के सब इंजीनियर श्री पाठक का कहना है की अब तक ठेकेदार द्वारा बंदरचुवा से फरसाबहार मार्ग का निर्माण 40 प्रतिशत ही कार्य किया गया है। वहीं विभाग के एसडीओ हेलारियुस टोप्पो का कहना है सड़क निर्माण कार्य में लेटलतीफी करने की वजह से कई बार ठेकेदार को नोटिस थमाया जा चुका,अंतिम समय 30 जून तक दिया गया है,इसके बावजूद सड़क निर्माण कार्य पूर्ण न करने की स्थिति में आगे की विधिवत कार्यवाही के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंप कर दिया है अल्टीमेटम
बंदरचूवा से फरसाबहार मार्ग की निर्माणधीन में ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण में लेटलतिफी को लेकर भाजयुमो के कार्यकर्ताओं ने आक्रोश जताते हुए कांसाबेल तहसीलदार सूर्यकांत साय को ज्ञापन सौंपकर बारिश से पूर्व इस मार्ग का डामरीकरण कार्य पूर्ण करवाने की मांग करते हुए पूर्ण नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की बात कही है।