Jashpur
*लापरवाही:– केंद्र सरकार की ” ग्रामीण स्वच्छता अभियान योजना” तोड़ रही दम, खंडहर में तब्दील हो रहे एसएलआरएम सेंटर, योजनाओं के क्रियान्वयन में विभाग का नहीं है ध्यान………………*
Published
2 years agoon
बागबहार, -: केंद्र सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना में शामिल भारत स्वच्छ ग्रामीण अभियान का जिले में बत से बदतर होते जा रही है,उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले के पत्थलगांव ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत बागबहार में ग्रामीण स्वच्छता अभियान के तहत 2020-21 में एसएलआरएम सेंटर का निर्माण हुआ था जिस का संचालन ग्राम पंचायत के माध्यम से स्वच्छता कर्मीयों को नियुक्त नियुक्त कर बागबहार के हर एक मुहल्ले और गली से कचरा इकट्ठा करके एसएलआरएम सेंटर में ले जाकर कंपोस्ट बनाने का जिम्मा सौंपा गया था जो कि कुछ महीनों तक इसका सही रूप से संचालन भी हुआ,परेशानी तब हुई जब स्वच्छताकर्मी दीदियों को मजदूरी भुगतान नही मिलने लगा और इस तरह से स्वच्छताकर्मी के दीदियों ने काम से धीरे धीरे अपना हाथ खीचने लगे,अब आलम यह है कि ग्रामीण अंचल का एसएलआरएम सेन्टर उपेक्षा का शिकार होते जा रहा है वही एसएलआरएम सेंटर खंडहर में तब्दील होता जा रहा है,मजदूरी भुगतान के अभाव में स्वच्छता दीदियां बेरोजगार होकर घर में बैठ चुकी हैं।
आपको बता दें कि ग्राउंड जीरो ने स्वच्छता दीदियों से इसकी जानकारी लेने गई तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना से हम गरीब महिलाओं को रोजगार मिलेगा और हम महिलाएं इस योजना को सही रूप से क्रियान्वयन करने के लिए खुशबू स्व सहायता समूह बना कर इस योजना के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा देंगे परंतु हमें इस काम के लिए मजदूरी नही मिलने से हम यह काम को छोड़ना पड़ा,स्वच्छता दीदियों ने बताया कि उनके द्वारा ग्राम पंचायत बागबहार में बीते वर्ष से स्वच्छता कार्य में जुटी हुई थी लेकिन एक वर्ष से भी अधिक हमें मजदूरी भुगतान नहीं मिली।
बता दें कि भारत स्वच्छता अभियान के तहत पूरे देश की तरह घर-घर से ठोस कचरा एकत्रित कर इसके निबटान के लिए ग्राम पंचायत बागबहार में भी एसएलआरएम सेंटर का निर्माण किया गया था,लेकिन योजना के कार्यान्वयन में हुई गड़बड़ी की वजह से स्वच्छता अभियान पूरी तरह से बेपटरी हो चुकी है। एसएलआरएम सेंटर के प्रवेश द्वार पर लटका हुआ ताला बीते एक वर्ष से भी अधिक नहीं खुला है नतीजा पूरा सेंटर खरपतवारों से ढंक चुका है,वहीं देखभाल के अभाव में एसएलआरएम सेंटर का भवन खंडहर में तब्दील होता जा रहा है। कचरे और खरपतवार से बुरी तरह ढंक चुके ग्राम पंचायत बागबहार के इस एसएलआरएम सेंटर के जीर्णोद्धार के लिए स्वच्छता अभियान की जरूरत महसूस की जा रही है।
:- शौचालय का नही हो रहा उपयोग।।
स्वच्छ भारत मिशन की इसी कड़ी में बागबहार के बस स्टैंड स्थित शौचालय भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद भी सुचारू रूप से चालु नही होने से यहाँ के यात्रियों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है,खास तौर कर के महिलाओं को इस परेशानी से जुझना पड़ता है।अब देखना यह है कि ग्राम पंचायत इस शौचालय को कब प्रारंभ करेगी और कब यात्रियों सहित स्थानीय लोगों को इस शौचालय का लाभ मिलेगा।