Jashpur
*लापरवाही:– कई वर्षों से इस नदी में बने पुल में गड्डे से गुजर रहे हैं हजारों राहगीर, जान में झोखिम डाल कर राहगीर कर रहे हैं सफर, विभाग सहित जनप्रतिनिधियों का इस ओर नही गया ध्यान, हो सकती है बड़ी दुर्घटना………….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaसिंगीबहार:- चौकिये मत, ये दृश्य है तपकरा से ब्लाक मुख्यालय फ़रसाबहार सहित पत्थलगांव अम्बिकापुर रायपुर जाने वाले मार्ग पर ईब नदी पर बने पुलिया के बीच गड्ढे जो गत 10 वर्षों से यह पुलिया पर बने गड्ढे इसी हालत में है । लेकिन विभाग के अधिकारी सहित सांसद, विधायक , डीडीसी लगभग दो दर्जन बीड़ीसी सहित राजनेता नेताप्रतिपक्ष किसी ने भी इसकी सुधि नहीं ली है। इससे राहगीरों की जान खतरे में है साथ ही परेशान है। तपकरा से पत्थलगांव जाने वाले मार्ग की लंबाई लगभग 63 किमी है। जिस पर पमशाला ईंब नदी के ऊपर बनी पुलिया के बीच गड्ढा बना हुआ है। जो कि दिन ब दिन गड्ढे के आकार बढ़ते जा रहे हैं और जगह- जगह और भी गढ्ढे होते जा रहे हैं । इसके चलते राहगीरों को आवागमन में अपनी जान हथेली पर रखकर यात्रा करनी पड़ रही है। मोटर साइकिल, साइकिल सवार इस गड्ढे की चपेट में आने से चोटिल हो रहे है। जो लोग इस पुलिया पर बने गढ्ढे से परिचित है वें तो किसी तरह इस मार्ग के सहारे अपने गंतव्य तक पहुंच जाते हैं, पर जिन राहगीरों के लिये यह मार्ग नया होता है वो इस गढ्ढे की चपेट में आकर घायल हो जाते है या उनके बेशकीमती वाहन को नुकसान पहुंच रहा है । ग्रामीण इंद्रदेव राम , सूरज कुमार, मनोज साय, प्रहलाद राम का कहना है कि आस पास के क्षेत्रीय लोग इसका प्रयोग कर ब्लाक मुख्यालय फ़रसाबहार के साथ रायपुर ,पत्थलगांव,अम्बिकापुर सहित दर्जनों महानगर नगर तक पहुंचते है। पुलिया के बीच बने गढ्ढे से हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है । आये दिन सायकल पर चलने वाले स्कूली बच्चें इसकी चपेट में आकर घायल हो जा रहे हैं। ग्रामीणों ने इस पुलिया के मरम्मत की मांग की है जिससे आये दिन इसकी चपेट में आने से होने वाली घटनाओं पर विराम लग सके।