Jashpur
*नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर में अब रत्नमुद “कुम्भ भराई” महोत्सव का होगा आयोजन, इस कार्यक्रम को लेकर भक्तों में भारी उत्साह, जानिए इस मंदिर की क्या हैं मान्यताएं………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
दोकड़ा।नव निर्मित श्री जगन्नाथ स्वामी की निर्माणाधीन मंदिर दोकड़ा में कल यानी गुरुवार को प्रातः 10 बजे से रत्न मुद “कुम्भ भराई” महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।जिसकी तैयांरिया भी शुरू हो चुकी है,मंदिर समिति द्वारा इस धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन को लेकर भक्तों को शामिल होने के विशेष तौर पर आमंत्रित भी किए जा रहे हैं।इस मंदिर का निर्माण मंदिर समिति दोकड़ा द्वारा किया जा रहा है,खास कर इस मंदिर की कला कृतियां ओडिशा के पूरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है।जिससे लोगों में यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।मंदिर के पुरोहित पंडित कुमोद चंद्र सतपथी महाराज ने बताया की यहां आजादी के पूर्व सन 1942 से श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है, जिसमें आसपास के हजारों लोग इस रथ यात्रा में शामिल होकर भारी उत्साह के साथ रथ घींच कर भगवान महाप्रभु को उनके मौसी घर तक छोड़ा जाता है,साथ ही उसी तरह नौवें दिन के बाद उन्हें मंदिर में पुनः वापस लाया जाता है,इस दौरान कीर्तन मंडली द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र पूरा भक्तिमय माहौल में ढल जाती है।यहां सर्व प्रथम सन 1968 ईस्वी में मंदिर का निर्माण किया गया था,लेकिन 51 साल बाद जर्जर हालात में होने के कारण इस मंदिर का विधि विधान के साथ ओडिसा के पूरी स्थित श्री जगन्नाथ महाप्रभु से आज्ञा माला लेकर विशेष अनुष्ठान कर मंदिर का डिस्मेंटल किया गया,उसके बाद श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति दोकड़ा के द्वारा यहां पुनः मंदिर का नव निर्माण किया जा रहा है।इस मंदिर निर्माण में सभी भक्तों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।कल सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजन कर विशेष अनुष्ठान के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर निर्माण दोकड़ा में रत्नमुद “कुंभ भराई” महोत्सव का आयोजन किया जाएगा, शुभ मुहूर्त प्रातः 10:44 बजे यह पूजा अनुष्ठान शुभारंभ किया जाएगा,पूजा संपन्न पश्चात दोपहर 1:00 बजे से सामूहिक रूप से महाप्रसाद सेवन किया जायेगा। जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में भक्त जुटने की संभावना जताई जा रही है।