Crime
*ओ माय गॉड, अलग -अलग झोले में इतनी शराब, किस क्वालिटी की कितनी शराब हुई जप्त, कौन था आरोपी, पढ़िये ग्राउंड ज़ीरो ई न्यूज़ में पूरी खबर …*
Published
1 year agoon
जशपुरनगर. जिले में अवैध शराब का धंधा जोरों पर है। वहीं पुलिस और आबकारी विभाग अपनी ओर से थोड़ी बहुत कार्रवाई करती है, पर विभागीय स्टॉफ कम होने के कारण कारवाई का प्रभाव उतना नहीं पड़ता। नए मामले में बीते गुरुवार की शाम को मुखबिर से दोकड़ा पुलिस को सूचना मिली कि बंदरचुआं का सुरेंद्र गुप्ता अपने पास अलग-अलग झोला में अंग्रेजी शराब, व्हिस्की, बियर के इत्यादि को अवैध रूप से लेकर अपने घर तरफ से विक्रय करने हेतु आ रहा है। इस सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर जाकर दबिश देकर सुरेंद्र गुप्ता को शराब रखने के संबंध में पूछताछ कर तलाशी लेने पर उसके झोला से सिम्बा बियर 500 ml का 12 केन, सिम्बा बियर 650 ml का 05 नग, स्ट्रेन बियर 650 ml का 01 नग, मकडॉल विस्की 18 पॉव कुल मात्रा 14.40 लीटर, कीमत 6780 रुपए मिलने पर जप्त किया गया। आरोपी सुरेंद्र गुप्ता को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में चौकी प्रभारी दोकड़ा asi सारथी, hc सुधीर तिग्गा, आर.23 मुकेश सारथी, रुद्रमणि यादव का योगदान रहा।
इसी तरह थाना फरसाबहार द्वारा आरोपी आनंद चौहान उम्र 40 साल, निवासी तिलंगा के कब्जे से अवैध रूप से बेचने के लिए रखा हुआ महुआ शराब 09 लीटर को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।