Picsart 22 09 05 20 37 42 173

*अधिकारी कर्मचारी फेडरेशन ने प्रशस्ति पत्र और पुष्प गुच्छ देकर जताया पत्रकारों का आभार,आंदोलन की रिपोर्टिंग को बताया सफलता का आधार………*

*कांसाबेल,टँकेश्वर यादव की रिपोर्ट।* छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ब्लॉक इकाई कांसाबेल दिनांक 5 सितंबर को पंचायत भवन कांसाबेल में पत्रकारों का सम्मान समारोह आयोजित किया । कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के 2 सूत्रीय मांगों के लिए किए गया अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन, रैली एवं अन्य ध्यानाकर्षण गतिविधियो के लिए प्रिंट मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया वेब पोर्टल के माध्यम से प्रमुखता से समाचार चलाने के लिए एवं आंदोलन के सफलता में मुख्य भूमिका निभाने के लिए कांसाबेल के पत्रकारों को पुष्प गुच्छ और प्रशस्ति पत्र सम्मानित किया। सम्मान समारोह में पत्रकार संघ के अध्यक्ष घनश्याम अग्रवाल, संतोष थवाईत, बैजू गोयल, टंकेश्वर यादव ,राजेश गुप्ता, इबनुल खान, ऋषि थवाईत उपस्थित थे। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के ब्लॉक समन्वयक आरडी शर्मा उपाध्यक्ष प्रेम शंकर यादव,एम. केवारे, प्रवक्ता प्रदीप नायक सचिव यजुवेंद्र सिंह ,संगठन मंत्री विपिन सिदार,राजस्व निरीक्षक खुटे ,अशोक भगत,मावेल टोप्पो, मुनेश्वर बघेल,गुलसागर पैकरा,सीलन साय पैंकरा,संजू लकड़ा, कामेश्वर पैंकरा,अमर सिदार एवम फेडरेशन के मीडिया प्रभारी नीरज गुप्ता उपस्थित रहें।

-->