Chhattisgarh
*राष्ट्रीय एकता दिवस पर छात्र छात्राओं ने लगाई दौड़, एकता एवं अखंडता के लिए दिलाई गई शपथ……………*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल।सोमवार को यहां के नवीन शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल में सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती के उपलक्ष्य में एकता दिवस मनाया गया।इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एम.जी खाखा द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता के लिए सभी छात्र छात्राओं को शपथ दिलाया गया। एकता के लिए दौड़़ महाविद्यालय परिसर से टांगरगांव कांसाबेल तक का एक किलोमीटर का दौड़ लगाया गया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के लिए कबड्डी, खो खो खेल आयोजन किया गया।खो खो बालिका में बी.ए.,बी. काम प्रथम ,द्वितीय, तृतीय वर्ष टीम की छात्राएं विजेता विजेता रही।तथा बी.एस.सी प्रथम,द्वितीय, तृतीय वर्ष टीम की छात्राएं उपविजेता रही।कबड्डी बालिका में बी.ए.,बीएस.सी,बी.काम प्रथम वर्ष की एक टीम तथा द्वितीय और तृतीय वर्ष की एक टीम बनी थी जिसमें द्वितीय, तृतीय वर्ष की टीम विजेता रही। बालक कबड्डी में भूतपूर्व एन.एस.छात्र और वर्तमान छात्रों के बीच मैच खेला गया जिसमें भूतपूर्व छात्र विजेता रहे एवं वर्त्तमान छात्र उपविजेता रहे। खेलकूद समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ.कुसुम माधुरी टोप्पो ने सभी प्रतिभागी और विजेता छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए जीवन में खेल के महत्व को बताया। महाविद्यालय के समस्त स्टाफ ने अपना अमूल्य समय देकर छात्र छात्राओं को प्रोत्साहित कर जीवन में खेलकूद को हिस्सा बनाने को कहा। खेलकूद में रेफरी का कार्य प्रो. राधेश्याम देहरी द्वारा किया गया।तथा मूल्यांकन प्रो.उमाशंकर साहू,प्रो.अल्फ्रेड कुजूर, प्रो.पदमलोचन चौहान, प्रो. तीर्थराज बाज ,श्रीमती ललिता सोनवानी द्वारा. किया गया।