Chhattisgarh
*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर सांय सांय बदले जा रहे हैं खराब ट्रांसफार्मर, बिजली विभाग ने 24 घंटे के भीतर चेंज किया टांसफार्मर, मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय बना लोगों की उम्मीदों का किरण, ग्रामीणों ने सीएम साय का जताया आभार……..*
Published
8 months agoon

जशपुर 7 सितंबर 24/मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय इस वक्त लोगों की उम्मीदों का किरण बना हुआ है,यहां लगातार समस्याओं का त्वरित निराकरण किए जाने से जिलेवासियों में सकारात्मक माहौल निर्मित है इसी का कारण है कि लोग खुलकर सीएम कैंप कार्यालय अपनी समस्या लेकर पहुंच रहे हैं और उसका त्वरित निराकरण भी हो रहा है।
ज्ञात हो कि कुनकुरी विकास खंड के नारायणपुर ग्राम पंचायत के आश्रित ग्राम चिटकवाईन गंझूटोली में गुरुवार शाम 4 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली के प्रभाव में आकर ट्रांसफार्मर खराब हो गया।जिससे यहां बिजली की समस्या निर्मित हो गई,देखते ही देखते उक्त समस्या के संबंध में ग्रामीणों ने सीएम कैंप कार्यालय के निज सहायक को व्हाट्सअप के माध्यम से जानकारी दिया,सीएम कैंप कार्यालय के द्वारा उक्त मामले को संज्ञान में लेकर तत्काल बिजली समस्या दूर करने बिजली विभाग को निर्देशित किया,बिजली विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पाई की यहां का ट्रांसफार्मर खराब हो गया है।जिसके उपरांत यहां का ट्रांसफार्मर बदला गया। मात्र 24 घंटे के भीतर शुक्रवार की शाम यहां ट्रांसफार्मर के बदले जाने और बिजली की समस्या दूर होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ आई।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त करते हुवे सीएम कैंप कार्यालय के कार्यों की सराहना की है।
महिलाओं की परेशानी देख तत्काल निराकरण का निर्देश
तीजा के त्योहार को मद्देनजर रख सीएम कैंप कार्यालय ने बिजली विभाग को निर्देशित किया की यहां किसी भी स्थिति में बिजली व्यवस्था दुरुस्त किया जाए। शुक्रवार को हरितालिका तीज व्रत का पावन पर्व महिलाओं के द्वारा मनाया जा रहा था,इस दौरान महिलाएं निर्जला उपवास रखे हुवे थी। अविलंब ट्रांसफार्मर बदलने का भी निर्देश सीएम कैंप कार्यालय के द्वारा देते हुवे 24 घंटे के भीतर यहां ट्रांसफार्मर चेंज करवाया।

You may like
ad

a


*मुनि संघ का जशपुर आगमन, पारंपरिक नृत्य दल से हुआ भव्य स्वागत, जशपुर में जैन मुनियों का निरंतर आगमन सौभाग्य की बात…*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बगीचा हेलीपैड पर हुआ आत्मीय स्वागत*

*breaking jashpur:- नाबालिग बालिका ने टांगी से वार कर अपने पिता की कर दी हत्या, मृतक द्वारा आये दिन शराब के नशे में परिवार को मारपीट एवं प्रताणित करना बना उसकी मृत्यू का कारण, नाबालिग बालिका के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जप्त…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
