Jashpur
*एक बार फिर गरमाया ग्राम पंचायत कामारिमा घोटाला का मामला,सीएम के सामने मामला उठाने की तैयारी में जुटे ग्रामीण,जांच व नोटिस के बाद प्रशासन के मौन साधना से बढ़ी नाराजगी,पहले ही सीएम हाउस पहुंच चुका है बहुचर्चित मामला……इधर जिला पंचायत सीईओ ने कहा हड़ताल के…..पढिये ग्राउंड जीरो न्यूज में पूरी खबर*
Published
3 years agoon
जशपुरनगर/सन्ना:- जिले के बगीचा तहसील के ग्राम पंचायत कामारिमा में हुए 18 लाख के घोटाला मामला को अब अगले माह 6 जून से शुरू हो तीन दिवसीय मुख्यमंत्री के प्रवास के दौरान उठाने की तैयारी में ग्रामीण जुटे हुए हैं। इस मामले को लेकर ग्रामीण पहले ही मुख्यमंत्री आवास का दरवाजा खटखटा चुके हैं। नाराज ग्रामीणों का कहना है कि जब पूरे मामले की जांच में पुष्टि हो चुकी है। जिला पंचायत ने घोटाले में शामिल सभी लोगों को नोटिस भी थमा चुकी है तो कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? इस पूरे मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए,ग्रामीण अब भ्रष्टाचार के इस मामले में प्रशासन की ढुलमुल रवैये पर भी मुख्यमंत्री के सामने नाराजगी जताने की तैयार कर ली है। जानकारी के लिए बता दें कि ग्राम पंचायत कमारिमा में शासकीय राशि का लाखों रुपये का घोटाला करने के अलावा मनरेगा के कार्यों में फर्जी हाजरी भर कर राशि का आहरण करना,नाबालिगों के नाम पर जॉब कार्ड बना,फर्जी भुगतान कराना, बिना कार्य किये लाखों रुपये का आहरण करना,फर्जी नाम से बिल लगा कर राशि का फर्जी आहरण करना जैसे शिकायत सामने आ रही थी।जिसे लेकर ग्राम पंचायत के ग्राम सभा मे ग्रामीणों ने खूब हंगामा भी किया था तब जा कर मामला उजागर हुआ।जिस खबर को हमने तब भी ग्राउंड जीरो न्यूज में प्राथमिकता से उठाया था। वहीं खबर का असर ऐसा हुआ कि जिला प्रशासन के द्वारा कमारिमा में हुए भ्रष्टाचार की जांच के लिए अधिकारियों की टीम बना कर जांच करने निर्देशित किया गया और जांच लगभग एक वर्ष में पूरी भी हो गयी और कमारिमा पंचायत में लगभग 18 लाख रुपये का घोटाला सामने आया जिसमें सरपंच,सचिव समेत 6 अधिकारी कर्मचारी इसके रडार में आये थे।वहिं बीते 24 मार्च 2022 को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर के द्वारा नोटिश जारी किया गया जिसमें सम्लिप्तों से एक माह के अंदर जवाब पेश करने को कहा गया।अब आपको बता दें कि नोटिश जारी हुये करीब दो से तीन माह बीत गयी है परन्तु कमारिमा ग्राम पंचायत में संलिप्तों पर अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है।जिसे लेकर ग्रामीणों ने अब मामले में जनपद और जिले के अधिकारियों पर भी गम्भीर आरोप लगा दिया है।इस मामले को एक बार पुनः ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास में जा कर शिकायत करके सुर्खियों में ला दिया है।जिस शिकायत में मुख्य बात यह है कि ग्रामीणों ने कहा है कि जिन जिन व्यक्तियों के द्वारा भ्रष्टाचार के जांच की मांग की जा रही थी उन पर थाना में झूठा मुकदमा करके उन्हें फसाया जा रहा है।उन्होंने यह भी बताया है कि ऐसा होने की सम्भावनाये का अग्रिम सूचना उनके द्वारा पूर्व में ही जशपुर पुलिस अधीक्षक महोदय से किया जा चुका था।वहीं ग्रामीणों ने जांच हुए मामले में कार्यवाही करने की मांग के साथ पुनः जांच कराने की मांग की है।बताया जा रहा है कि कमारिमा ग्राम पंचायत में हुए घोटाले पर भ्रष्टाचारियों को सजा दिलाने जशपुर आने जा रहे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिल कर शिकायत करेंगे।
‘इस पूरे मामले में कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। मनरेगा कर्मचारियों के हड़ताल की वजह से इसमें विलंब हो रहा है। हड़ताल खत्म होते ही संबंधितों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।’
*केएस मंडावी,सीईओ,जिला पंचायत,जशपुर।*