Jashpur
*आयोजन:-बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा आयोजित चक्षु, अभियान का छठवा चरण सम्पन्न,365 मरीजों का हुआ परीक्षण,जबकि 233 मरीजों को पावर चश्मा वितरित..,पढ़िए खबर..जाने जनसरोकार से जुड़ी खबर..!*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर:- बाबा भगवानराम ट्रस्ट ब्रम्हनिष्ठालय सोगड़ा आश्रम जशपुर के अध्यक्ष पूज्य पूज्यपाद गुरूपद संभव राम जी द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के वृद्ध जनों आदि के लिए प्रारंभ कराये गये चक्षु अभियान का छठवा चरण आज नीमगांव में 08 जनवरी 2023 दिन रविवार को सम्पन्न हुआ ।
यह शिविर शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय ,नीमगांव विकासखण्ड- जिला- जशपुर में आयोजित किया गया था । शिविर में कुल 365 मरीजों का परीक्षण किया गया तथा परीक्षण उपरांत 233 मरीजो को ट्रस्ट द्वारा पावर वाले चश्मा एंव दवा वितरित किये गये वहीं सामान्य रोगों के 132 मरीजों को परीक्षण उपरांत दवा निःशुल्क वितरित की गयी । मरीजो का नेत्र परीक्षण श्री टी.पी. कुशवाहा , नेत्र सहायक , जशपुर द्वारा किया गया तथा सामान्य रोगों के लिए रांची से आए सुप्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ रंजन नारायण मौजूद थे । शिविर में मरीजों के ब्लड शुगर जांच आदि की व्यवस्था ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क की गयी थी । शिविर का उदघाटन पूज्यपाद गुरूपद संभव राम बाबा जी द्वारा परम पूज्य अघोरेश्वर भगवान रामजी के चित्र पर विधिवत पूजन कर प्रातः 10:30 बजे किया गया तत्पश्चात् मरीजो के परीक्षण का कार्य प्रारंभ हुआ । शिविर में नीमगांव के अतिरिक्त आसपास के गांवो के ग्रामीण बन्धु उपस्थित थे । शिविर को सफल बनाने में श्री नरेन्द्र कुमार सिन्हा , जिला परियोजना समन्वयक , समग्र शिक्षा जिला – जशपुर , श्री बलदेव राम प्रधान पाठक , श्री प्रवीण कुमार सिन्हा , संकुल समन्वयक , नीमगांव श्री कमल दुबे , लेखापाल , बी.आर.सी. मुनीता भगत , सरपंच नीमगांव के साथ सर्वेश्वरी शाखा गुमला के अजय प्रसाद , आश्रम कुमार , अजय सिन्हा , कृष्ण कुमार , उदय गुप्ता , संजय महापात्र , गौरी षंडगी , दीपांकर मिश्रा के साथ साथ गम्हरिया आश्रम के सत्येन्द्र सिंह संतोष मिश्र , • अखिलेश यादव , शंकर यादव , सुमित , वेद तिवारी एंव अंकित का विशेष योगदान रहा । आने वाले समय में अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में ट्रस्ट द्वारा ऐसे और भी शिविर आयोजित किये जाने की योजना है ।