Jashpur
*आयोजन:– निशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का किया जा रहा है आयोजन, महाविभूति स्थल के 26 वें स्थापना दिवस पर दो दिवसीय शिविर का होगा आयोजन, नेत्र रोग, दंत, चर्म,हृदय रोग सहित कई बीमारियों का किया जायेगा इलाज…………..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर।यहां के सोगड़ा आश्रम में दो दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। “ ब्रह्मनिष्ठालय ” सोगड़ा आश्रम , जशपुर में परम् पूज्य अघोरेश्वर भगवान राम महाविभूति स्थल के 26 वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय नि : शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है , जिसमें अनेक राज्यों के सुविख्यात चिकित्सक गण अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे । इस शिविर में मुख्य रूप से नेत्र रोग , दंत रोग , स्त्री रोग , हड़ी रोग , शिशु रोग , नाक कान गला रोग , चर्म रोग हृदय रोग एवं अन्य रोगों के विशेषज्ञ , जेनरल फिजिशियन , सर्जन आदि अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे । इस शिविर में सभी रोगों का निःशुल्क परामर्श एवं असहायों को मुफ्त दवा प्रदान की जाएगी । इस चिकित्सा शिविर में एलोपैथिक चिकित्सक के अलावा होम्योपैथी एवं एक्यूपंचर के चिकित्सकगण भी अपनी सेवाएँ प्रदान करेंगे । इस वर्ष इस शिविर में मलेरिया , शुगर , युरिक एसिड आदि के परीक्षण की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी ।