Chhattisgarh
*आयोजन:–क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबले में खजरी ने शेखरपुर को 54 रनों से किया पराजित, डीडीसी सालिक साय शामिल होकर खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन..*
Published
2 years agoon
By
Rakesh Guptaकांसाबेल। पेमला में आयोजित ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का मंगलवार को समापन हुआ।फायनल मुकाबले में खजरी की टीम ने शेखरपुर को 54 रनों से हराकर खिताब हासिल किया।इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि जिला पंचायत के सदस्य सालिक साय शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए खजरी के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 95 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी शेखरपुर टीम के बल्लेबाजों ने खजरी में गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए।लगातार विकेट गिरने का सिलसिला चलता रहा और 41 रन पर ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई।इस तरह से फायनल का खिताब खजरी के टीम ने 54 रन से बड़ी जीत दर्ज की।डीडीसी सालिक साय ने संबोधित करते हुए कहा की हार व जीत एक ही सिक्के के दो पहलु है।उन्होंने विजेता टीम को बधाई देते हुए कहा कि हारने वाले खिलाडिय़ों को निराश नहीं होकर कमियों को दूर करना चाहिए तथा अगली बार ऐसी प्रतियोगिताओं में अपना दमखम दिखाकर लोहा मनवाना चाहिए।उन्होंने युवाओं को एक लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढऩे, खेलों के साथ शिक्षा में भी रुचि लेकर क्षेत्र का नाम रोशन करने का आह्वान किया।आगे उन्होंने कहा कि खेल जीवन का आवश्यक एंव अहम हिस्सा होता है। खेल के दौरान हार जीत होती है ,जिसमें एक टीम ही विजय रहती है और हारने वालों को भी जीत का प्रयास जारी रखना चाहिए।इस तरह के आयोजन की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से समाज में खेल के प्रति जागृति आती है। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम खजरी के खिलाड़ियों को प्रथम पुरुस्कार 11111/–रुपए एवं उपविजेता टीम शेखरपुर को द्वितीय पुरुस्कार 5555/– रुपए नगद प्रदान किया गया।इस मौके पर भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष भूषण वैष्णव,बालेश्वर चक्रेश,कुसुम पैंकरा बीडीसी,,पारसनाथ पैंकरा सरपंच,पूनम चंद्र पैंकरा,बोधसिंह तिर्की उपसरपंच,समिति के दूबिन साय अध्यक्ष, उमेश बेहरा उपाध्यक्ष,भींजन साय कोषाध्यक्ष,खुशबू चौहान सचिव,व्यवस्थापक मंजीत एवं राजेंद्र चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।