Jashpur
*आयोजन:– “स्व दिलीप सिंह जूदेव” की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन “टी–10 क्रिकेट” प्रतियोगिता का हुआ समापन, “कुनकुरी ने कोरंगाबहला” को 7 विकेट से हराकर “जीता फायनल का खिताब”…………….*
Published
2 years agoon
दोकड़ा। यहां चल रहे स्व दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता का रविवार को समापन हुआ।फायनल मुकाबले में कुनकुरी की टीम ने कोरंगाबहला टीम को 7 विकेट से मात देकर फायनल का खिताब हासिल किया।इस समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य विष्णुदेव साय,विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता एवं डीडीसी सालिक साय उपस्थित रहे।श्री साय ने स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में दोकड़ा में आयोजित रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर आयोजन समिति की जमकर प्रशंसा की।श्री साय ने अपने उद्बोधन में दोनो टीमों के खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए खेल भावना से खेलने की उन्हें प्रेरणा दी।श्री साय ने जूदेव जी के कार्यों को याद करते हुए कहा की जूदेव जी केवल जशपुर नही अपितु पूरे विश्व में अपनी कीर्तिमान हासिल किया,जिससे जशपुर जिले को जूदेव ने अलग पहचान दिलाई।कार्यक्रम में सालिक साय ने भी अपने संबोधन में आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा की स्व दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन जूदेव जी के कार्यों को याद दिलाता है।उनके द्वारा दिखाए मार्ग में चलने के लिए हम सभी प्रतिबद्ध हैं।उन्होंने कहा की खेल के माध्यम से खिलाड़ियों में संघर्ष करने की क्षमता बढ़ती है,साथ ही उन्हें अनुशासन की सिख मिलती है।भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने अपने उद्बोधन में आयोजन समिति की सराहना करते हुए कहा की स्व दिलीप सिंह जूदेव की स्मृति में यह क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अनवरत प्रतिवर्ष जारी रहेगा।
*कुनकुरी टीम ने कोरंगाबहला पत्थलगांव को 7 विकेट से हराकर जीता फायनल का खिताब*
दोकड़ा के हाई स्कूल मैदान में आयोजित स्व दिलीप सिंह जूदेव के स्मृति में आयोजित रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता के फायनल मुकाबला कुनकुरी के के वाई सी सी क्रिकेट क्लब एवं कोरंगाबहला क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोरंगाबहला के बल्लेबाजों ने सधी हुई बल्लेबाजी की। कुनकुरी को पहला सफलता तीसरे ओवर में ओपनर बल्लेबाज सुरेंद्र को गेंदबाज लकी ने बोल्ड कर पहला विकेट मिला,सुरेंद्र अपनी पारी में दो चौके की मदद से 11 रन पर ,उसके बाद 5 वें ओवर में बल्लेबाज राजेंद्र को भी गेंदबाज लकी ने बोल्ड कर दिया।इसके बाद कोरंगाबहला टीम से बल्लेबाजी करने आए बल्लेबाज श्याम ने मैदान के चारों ओर जमकर चौके छक्के बरसाए,गेंदबाजों को पूरी तरह धोते हुए। निर्धारित 10 ओवर में 85 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।मैच में दर्शकों ने चौके छक्के का जमकर लुफ्त उठाया।कोरंगाबहला टीम की ओर से श्याम ने 4 छक्के एवं 1 चौके की मदद से सर्वाधिक 46 रन बनाया,वही कुनकुरी की ओर से गेंदबाज लकी को 2 विकेट हासिल करने में सफलता मिली।लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुनकुरी के ओपनर बल्लेबाज शोएब एवं कदंबी ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए शुरुवाती ओवर से ही चौके छक्के बरसाना शुरू कर कर दिया।दोनो ओपनर बल्लेबाज जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 55 रन जोड़े।शोएब ने अपनी पारी में 3 छक्के 2 चौके की मदद से टीम की ओर से सबसे सर्वाधिक 31 बनाकर रन आउट होकर पहला विकेट खोया।साथ ही कदम्बी ने भी अपनी पारी में 3 चौके एवं 1 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर श्याम की गेंदबाजी में संतोष के हाथो में कैच थमा बैठे।कुनकुरी के बल्लेबाजों ने धुंआधार बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य को जीत के करीब पहुंचाया,और 7 वें ओवर में ही बल्लेबाजों ने जीत हासिल कर कोरंगाबहला टीम को 7 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
*रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन में कार्यक्रम में इनकी रही उपस्थिति*
रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य रूप से भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय,भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता,जिला पंचायत सदस्य सालिक साय,बलराम भगत जिलाध्यक्ष अखिल भारतीय कल्याण आश्रम,दिनेश प्रसाद मंडल अध्यक्ष,भूषण वैष्णव जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो, बी एल भगत,बी डी सी कांति देवी,कार्यवाहक सरपंच मरियम तिर्की सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।साथ ही इस प्रतियोगिता को सफल आयोजन के लिए अमित प्रसाद अध्यक्ष,सरोज आपट उपाध्यक्ष,मोहन मानिक सचिव एवं पवन गुप्ता डब्बू कोषाध्यक्ष,रोबिन साहू,राहुल श्रीवास, स्कोरर रोशन लाल सारथी,अंपायर सरोज यादव एवं सुरेश सिंह,मोहन मानिक,पिंटू कांयता,एवं कमेंटेटर राजकुमार पैकरा का महत्वपूर्ण भूमिका रही।जिनका मुख्य अतिथि द्वारा उन्हें सिल्ड देकर उन्हें सम्मानित किया गया।
*रात्रिकालीन टी 10 क्रिकेट प्रतियोगिता में लगी इनामों की झड़ी*
दोकड़ा में आयोजित हुई क्रिकेट प्रतियोगिता में इनामों की बौछार हो गई,प्रत्येक चौके छक्के में कई आकर्षक इनाम रखी गई था।प्रत्येक छक्के ,हैट्रिक छक्के,हैट्रिक विकेट में परमानंद गुप्ता द्वारा नगद राशि का पुरुस्कार दिया गया,वही सभी मैच में मैन ऑफ मैच एवं सीरीज का पुरुस्कार श्रीराम कृषि केंद्र द्वारा दिया गया।मैच में मैन आफ द मैच एवं मैन ऑफ सीरीज का पुरुस्कार कुनकुरी के खिलाड़ी शोएब को दिया गया।वही फायनल मुकाबला में जीत हासिल करने वाले विजेता टीम कुनकुरी को 31000 रुपए नगद एवं ट्रॉफी,तथा उपविजेता कोरंगाबहला टीम को 15000 रुपए एवं ट्रॉफी का पुरुस्कार दिया गया।