Jashpur
*राजी पड़हा सरना को शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति, कलेक्टर ने 17 शर्तों के साथ दी मंजूरी*
Published
1 week agoon
जशपुरनगर:- राजी पड़हा सरना जशपुर के प्रतिनिधियों ने आगामी 3 सितंबर 2024 को एक सभा और रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। इस संबंध में आज 1 सितंबर 2024 को कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी के कार्यालय में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयोजन समिति के प्रमुख पदाधिकारियों और नागरिकों के साथ विस्तृत चर्चा की गई, जिसमें कानून व्यवस्था और जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए रैली के लिए एन.ई.एस. कॉलेज के समीप हॉकी मैदान में कार्यक्रम की अनुमति दी गई।
बैठक में शामिल पदाधिकारियों ने प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल और रैली मार्ग पर चर्चा की, जिसमें दीपू बगीचा से बिरसामुण्डा चौक, महाराजा चौक होते हुए रणजीता स्टेडियम तक की रैली को आयोजन स्थल के संवेदनशील होने के कारण नहीं चुना गया। सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि रैली को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से आयोजित करने के लिए एन.ई.एस. कॉलेज के समीप हॉकी मैदान ही उपयुक्त रहेगा।
कलेक्टर ने इस रैली के लिए 17 शर्तों के साथ अनुमति दी है, जिसमें प्रमुख रूप से कानून व्यवस्था बनाए रखने, किसी भी प्रकार के हथियार या नशीले पदार्थों के उपयोग पर प्रतिबंध, भीड़ नियंत्रण के लिए वालंटियर्स की नियुक्ति, और आयोजन की वीडियो रिकॉर्डिंग सुनिश्चित करना शामिल है। आयोजकों को यह भी सुनिश्चित करना होगा कि किसी भी प्रकार के उन्माद फैलाने वाले भाषण नहीं दिए जाएं, और आयोजन स्थल को साफ-सुथरा रखा जाए।
कलेक्टर ने स्पष्ट किया है कि यदि इन शर्तों का उल्लंघन होता है तो आयोजन समिति पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, और अनुमति तत्काल निरस्त की जा सकती है। आयोजकों से अपेक्षा की गई है कि वे जिला प्रशासन और पुलिस बल का पूरा सहयोग करेंगे, ताकि रैली शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक संपन्न हो सके।